जानिए पक्षियों से जुड़े शकुन-अपशकुन विचार
पक्षियों का किसी मौके पर दिखाई देना हमारे लिए शुभ या अशुभ हो सकता है ।
पक्षियों की चहचहाहट सभी को पसंद आती है । ज्योतिष शास्त्र में पक्षियों का महत्व बताया गया है । यानी इनका किसी मौके पर दिखाई देना हमारे लिए शुभ भी हो सकता है अशुभ भी ।
पक्षी शकुन विचार
अपशकुन नहीं, शुभ होता है उल्लू, ज्योतिषीय दृष्टिकोण से लक्ष्मी का वाहन उल्लू उपेक्षा नहीं बल्कि सम्मान का प्रतीक माना जाता है ।
● यदि किसी किसान के कोठार को उल्लू घर बना ले, तो उसके यहां धान्य की कमी नहीं रहती ।
● यदि किसी गोशाला में उल्लू रहने लगे तो गाय अधिक दूध देने लगती हैं ।
● यदि बीमार व्यक्ति के बिस्तर पर रात में उल्लू बैठ जाए, तो रोगी शीघ्र ही रोगमुक्त हो जाता है ।
● किसी की रसोई में उल्लू घुस आए और ग्रह स्वामी देख ले, तो घर में अन्न तथा भोज्य पदार्थों की कमी नहीं रहती ।
● अगर उल्लू किसी अविवाहित के शरीर स्पर्श करता हुआ उड़ जाए, तो उसका विवाह शीघ्र तय हो जाता है ।
● इसी प्रकार रॉबिन नाम के पक्षी को देखना हमेशा शुभ माना जाता है, क्योंकि यह पक्षी मनोरंजन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है ।
● अगर आप यात्रा पर जा रहें है और रास्ते में आपको नीलकंठ नामक पक्षी के दर्शन हो जाये, तो इसका अर्थ है कि आपको अपने उद्देश्य में सफलता मिलेगी ।
● अगर आप यात्रा पर जा रहें है और रास्ते में आपको नीलकंठ नामक पक्षी के दर्शन हो जाये, तो इसका अर्थ है कि आपको अपने उद्देश्य में सफलता मिलेगी ।
● इसी प्रकार आकाश में ऊंचाई पर उड़ने वाले पक्षी चील भी ताकत और बहादुरी का प्रतीक मानी जाती है । अगर यह दिखाई पड़े, तो संभवतः आपके जीवन में भविष्य में कुछ सकारात्मक होगा ।
● यदि आपको किसी वजह से कठफोडवा दिखाई दे जाये, तो यह शुभ संकेत है
पक्षी अपशकुन विचार
● जबकि अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध पक्षी मोर को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना गया है । इसलिए मोर का दर्शन आपके लिए अशुभ हो सकता है ।
● अगर कोई जंगली पक्षी उड़ता हुआ आपके घर में आ जाये, तो इसका मतलव अपशकुन होता है । या तो कोई महत्वपूर्ण काम अधूरा रह जायेगा या फिर किसी की बीमारी का संकेत है ।
● अगर कोई पक्षी खिड़की से आकर कमरे में गोल-गोल चक्कर लगाए और फिर घर के मालिक की कुर्सी पर पीछे बैठ जाये और वापस लौट जाये, तो इसका अर्थ है कि उस घर से संपन्नता का नाश होने वाला है ।