घर में लक्ष्मी आने के उपाय-
हिंदू शास्त्रों में नारी को सर्वोत्तम स्थान दिया गया है । वेद और पुराणों में भी नारी को सौभाग्यशाली बताया गया है । किसी घर में यदि नारी का सम्मान होता है, तो लक्ष्मी का वहां वास होता है, अन्यथा लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है ।
कहा जाता है कि हर सफल व्यक्ति की उन्नति में किसी न किसी नारी की भूमिका होती है । ज्योतिष शास्त्र में भी ऐसा ही कुछ कहा गया है । यहां नारी का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है । अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत है, तो उसे संपन्नता मिलती है । पर यदि वह नारी का सम्मान नहीं करता है, तो शुक्र की अशुभता उसे मिलती है । काल पुरुष की कुंडली में दूसरे तथा सातवें घर का मालिक शुक्र ग्रह है, दूसरा घर धन और दौलत को दर्शाता है और सातवां घर किसी भी पुरुष के लिए उसकी पत्नी का होता है, जिससे यह स्पष्ट है कि शुक्र का संबंध धन-दौलत तथा पुरुष के लिए उसकी जीवनसंगिनी यानी पत्नी से है । लाल किताब के अनुसार अगर आदमी किसी भी तरह से अपनी पत्नी को परेशान करता है, तो उसके घर में लक्ष्मी का आभाव शुरू हो जाता है । इसलिए शास्त्रों में भी कन्या को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है ।
पौराणिक कहानियों में भी उल्लेख है कि श्री राम को सीता जी ने, श्री कृष्ण को राधा जी ने, सुदामा को सुशीला ने, राजा नल को दमयंती ने, राजा हरिश्चंद्र को उनकी पत्नी का साथ मिला और उनके चरित्र अविस्मरणीय बन गए । स्वयं लक्ष्मी जी ने कहा है, ‘जिस घर में स्त्रियों का अपमान होता है, उस घर में वह नहीं जाती ।’ इसलिए बुजुर्गों की कहावत, ‘पत्नी ही घर की लक्ष्मी’ पूर्णत: खरी उतरती है ।
स्त्रियां कैसे सौभाग्यशाली बने –
प्रत्येक स्त्री को रीति-नीति धर्म से अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए । शिवरात्रि, प्रदोष इत्यादि व्रत रखकर भगवान शिवजी की पूजा करनी चाहिए, भक्ति पूर्वक मां भगवती की वस्त्र, अक्षत, चंदन, पुष्प माला अदि से पूजा करनी चाहिए या विभिन्न तीर्थों में स्नान करना चाहिए । तभी वह शुभ लक्षण और सुयोग्य वर पाकर सुख समृद्धि, पति या पुत्र सुख आदि प्राप्त कर आनंदमय जीवन जी सकें । दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए भी स्त्री की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । विभिन्न उपायों से भी दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है ।
(1) पति पत्नी एक साथ लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर फल, फूल, प्रसाद अर्पित कर प्रार्थना करें, तो उनका जीवन खुशहाल रहेगा ।
(2) सफेद गाय की नित्य सेवा करें तथा आटे के लड्डू खिलाए ।
(3) जन्म कुंडली के अनुसार हीरा अथवा ओपल, सफेद हकीक अदि शुक्रवार के दिन प्राण प्रतिष्ठा कराकर धारण करें ।
(4) यदि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करनी हो, तो रात की रानी और हरश्रंगार के पौधे अपने घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं । इनकी की सुगंध लक्ष्मी को आकर्षित करने के साथ ही शुक्र ग्रह को भी बलवान करती है ।