व्यापार में उन्नति के उपाय
ऑफिस में पदोन्नति और प्रतिष्ठा तथा व्यापार में उन्नति के लिए हम कई तरह की भारतीय शास्त्र सम्मत पूजा-अर्चना करते हैं । चाहे तो फेंगशुई के कुछ आसान उपाय भी अपनाए जा सकते हैं । जिससे व्यापार एवं ऑफिस के कर्मचारियों दोनों की उन्नति होगी
अगर आप किसी कंपनी के मालिक हैं या उच्च पद पर आसीन हैं, तो कंपनी की सफलता या विफलता के लिए आप पूरी तरह से जिम्मेदार होते हैं । आप को एक साथ कई लोगों को निर्देश देना होता है, ताकि कंपनी या व्यवसाय तरक्की करें । ऐसे में अगर आपके बैठने के स्थान पर वास्तु दोष हो, तो कार्य में असफलता मिलनी स्वाभाविक है । बॉस के रूप में आपके बैठने का स्थान ऐसा होना चाहिए, ताकि आपका दिमाग सकारात्मक दिशा में कार्य करें । फेंगसुई में ऐसे ही कई उपायों को बताया जाता है, जो आपको सफल एवं समृद्धि वाला समय दे सके । आपका ऑफिस सही आकार में होना चाहिए और यदि उसमें कोई कोना ना हो, तो वह ऑफिस आप की असफलता का पर्याय बन सकता है । आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जरूरी बातों को:
व्यापार वृद्धि एवं ऑफिस की उन्नति के लिए करें ये आवश्यक उपाय
* अगर ऑफिस में उत्तर दिशा का कोना स्पष्ट न हो, तो कर्मचारियों की व्यवसायिक वृद्धि धीमी हो सकती है ।
* यदि कार्यस्थल में दक्षिण का कोना स्पष्ट ना हो, तो उस ऑफिस में कर्मचारियों के बीच गॉसिपिंग एवं राजनीति चरम पर रहते हैं ।
* यदि पूर्व दिशा का नहीं है, तो कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं ।
* उत्तर-पूर्व का कोना न हो, तो उस ऑफिस के कर्मचारियों को कभी भी कोई सकारात्मक मदद नहीं मिलेगी ।
* इसी तरह यदि दक्षिण-पश्चिम का कोना और अनुपस्थित हो, तो कर्मचारी एक स्वस्थ कामकाज का वातावरण नहीं बना पाएंगे ।
* अगर ऑफिस में दक्षिण-पूर्व का कोना न हो तो कर्मचारियों को धन के मामले में भी निराशा हाथ लगेगी ।
* अगर ऑफिस में फेंगसुई और वास्तु का सही तरह से उपयोग किया जाए, तो ना सिर्फ वहां सकारात्मक वातावरण बनेगा, बल्कि कर्मचारियों के बीच भी सहयोगात्मक माहौल रहेगा ।
* इसके लिए कंपनी के उच्च पदस्थ व्यक्ति को बीम के नीचे बैठने या उसके नीचे अपनी मेज रखने से बचना चाहिए ।
* अपने सामने हमेशा एक खुला स्थान रखें ताकि सकारात्मक ऊर्जा आप तक पहुंच सके ।
* हमेशा एक मजबूत दीवार के साथ बैठे । ऐसा करने से आपकी कार्यकुशलता में महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे, जिनका लाभ मिलेगा ।
* अपने कमरे के प्रवेश द्वार को किसी खुले स्थान में रखें तथा यहाँ चमकदार प्रकाश व्यवस्था करें । इससे आगंतुक पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।
* मीटिंग के दौरान उत्साहजनक वातावरण बनाए रखने के लिए कॉन्फ्रेंस रूम में एक कोने में क्रिस्टल लटकाए । इससे सकारात्मक ची ऊर्जा वहां आएगी और मीटिंग प्रभावी होगी ।
* अगर मीटिंग के दौरान बैलेंस शीट पेश करनी हो, तो इस दौरान मीटिंग रूम में एक छोटा वाटर फाउंटेन रखना उपयोगी रहेगा ।
* बिजनेस में सफलता के लिए एक मर्चेंट शिप कमरे में रखना चाहिए । इससे व्यवसाय में लाभ की संभावना बढ़ जाएगी ।