जीवन में परेशानियां आती ही रहती हैं । अगर सटीक उपाय किए जाएं, तो परेशानियां कम हो सकती हैं । यदि इसमें राशि का ध्यान रखें, तो सर्वोत्तम लाभ होगा ।
शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि यदि राशि को ध्यान में रखते हुए ज्योतिषीय उपाय किए जाएं, तो मनुष्य को जीवन में कई लाभ मिलते हैं । इन उपायों का वर्णन धार्मिक पुस्तकों में भी किया गया है । विशेषकर जब आवश्यकता पड़े, तो जीवन में सुख शांति के लिए उपाय जरूर करनी चाहिए । आइए जानते हैं राशि के अनुसार उपायों के बारे में:
मेष राशि के लिए उपाय
मेष राशि के जातक नियमित रूप से मीठी रोटी गाय को खिलाएं और दिन ढलने के बाद गेहूं गुड बच्चों में बांटे, तो उन्हें लाभ होगा । साथ ही रात में तांबे के गिलास में पानी भर कर सुबह उस जल को गमले में डाल दें ।
वृष राशि के लिए उपाय
इस राशि के जातकों के लिए सबसे आसान उपाय है प्रतिदिन घी का दीपक जलाना । शुक्रवार का व्रत रखें और चांदी की डिब्बी में थोड़े से चावल हमेशा अपने पास रखें ।
मिथुन राशि के लिए उपाय
इस राशि के जातक अपने अनुकूल रंग यानि हरे रंग की वस्त्रों का प्रयोग करें । ऐसे लोग तामसिक भोजन से बचें और घर में मनी प्लांट का पौधा बुधवार के दिन लगाएं । हरी मूंग की दाल कबूतरों को खिलाना भी लाभदायक रहेगा ।
कर्क राशि के लिए उपाय
अगर इस राशि के जातक दुर्गा सप्तशती का पाठ नियमित रूप से करें और सोमवार का व्रत रखे तो जीवन में इन्हें काफी लाभ हो सकता है । संभव हो तो चांदी के गिलास में दूध व पानी पिए, लाभ होगा ।
सिंह राशि के लिए उपाय
इस राशि के जातक यदि कोई कार्य आरंभ करें, तो उससे पहले मीठा व्यंजन खाए । बंदरों को गुड़ व गेहूं खिलाना और अखरोट व नारियल का तेल धार्मिक स्थानों में दान में देना भी श्रेयस्कर रहेगा । तांबे का सिक्का लाल धागे में डालकर गले में धारण करें ।
कन्या राशि के लिए उपाय
बुधवार का उपवास रखना और हरी वस्तुएं बहते जल में प्रवाहित करना इस राशि के जातकों के लिए लाभदायक होता है । मद्यपान से परहेज करना और छत पर वर्षा का जल संरक्षित करने से भी लाभ होगा ।
तुला राशि के लिए उपाय
इस राशि के जातक अपने भोजन का कुछ हिस्सा पशु पक्षियों और गाय को खिलाएं । मक्खन, आलू और दही का दान करें । घर में संगीत, वाद्य का प्रयोग करें और शुक्रवार के दिन सफेद गाय को घास अवश्य खिलाए, तो लाभ होगा ।
वृश्चिक राशि के लिए उपाय
ऐसे जातक शहद का सेवन करके ही घर से निकले और मंगलवार को उपवास करें, तो इन्हे जीवन में लाभ मिलता है । साथ ही धार्मिक स्थल पर बूंदी या लड्डू प्रसाद चढ़ा कर बांटें ।
धनु राशि के लिए उपाय
इस राशि के जातकों के लिए बृहस्पतिवार का व्रत कल्याणकारी रहेगा । साथ ही घर में पीले फूल रखना य पौधे लगाना लाभप्रद रहेगा ।
मकर राशि के लिए उपाय
ऐसे जातक दूध में चीनी मिलाकर बरगद के वृक्ष में डालें और गीली मिट्टी से तिलक करें, तो इन्हे जीवन में लाभ मिले होगा । बंदरों की सेवा भी सही उपाय हो सकता है ।
कुंभ राशि के लिए उपाय
इस राशि वाले लोग सरसों का तेल रोटी में लगाकर गाय को खिलाएं और दक्षिण दिशा वाले मकान का परित्याग करें, तो जीवन में सुखी रहेंगे । शनिवार का व्रत भी इनके लिए लाभकारी हो सकता है ।
मीन राशि के लिए उपाय
केसरिया हल्दी का तिलक करना और बुजुर्गों का आशीर्वाद इस राशि के जातकों को यथोचित लाभ दे सकता है ।