नेम थेरेपी या नेमोलॉजी के द्वारा जाने नाम बदलने के फायदे

बदलो नाम बनेगा काम

 
हमारे जीवन में नाम के अंको का विशेष प्रभाव होता है । इसलिए कुछ लोग शादी के बाद नाम बदलकर लाभ प्राप्त करते हैं, तो कुछ लोग कार्य व व्यवसाय में लाभ बढ़ाने हेतु नाम बदलते हैं

नेमोलॉजी की विद्या नई नहीं है । प्राचीन काल से ही ज्योतिष के माध्यम से किसी जातक के जन्म समय के ग्रह- नक्षत्रों की स्थिति से बालक/बालिका का नामाक्षर निकालकर उसका नामकरण किया जाता रहा है । इसी प्रकार अंकशास्त्र में भी नाम का नंबर, उसका प्रभाव, लाइफ पाथ नंबर आदि का विचार किया जाता है, जो कि व्यक्ति, वस्तु, स्थान, देश, संस्था, व्यवसाय, कारोबार आदि को प्रभावित करते हैं ।

इस विद्या से किसी व्यक्ति के नाम द्वारा उसका विभिन्न क्षेत्रों, जैसे- शिक्षा, संतान, विवाह, कैरियर, व्यवसाय में प्रभाव किस प्रकार से होगा, किस नाम वाले व्यक्ति के साथ उसकी मित्रता रहेगी, वह कौन से क्षेत्र में सफल होगा, आदि को जाना जा सकता है । इसमें जन्मांक, मूलांक, नामांक, नाम अक्षर, भाग्यशाली अंक आदि पहलुओं का अध्ययन किया जाता है । इस प्रकार नेम थेरेपी या नेमोलॉजी द्वारा आप बड़े सहज ढंग से अपने नाम के प्रभाव को जान सकते हैं ।

अगर किसी व्यक्ति के नाम में कोई त्रुटि हो, तो उसको सुधार कर उसके भाग्य में वृद्धि की जा सकती है । उसके प्रभाव से व्यक्ति अंकीय शक्ति से संचालित ब्रह्मांड की लौकिक ऊर्जा प्राप्त कर सकता है । यदि किसी व्यक्ति का नाम अक्षर और नामांक संयोग से अनुकूल है, तो वह जीवन में बिना किसी बाधा के आगे बढ़ता जाता है । माता-पिता, भाई-बहन व अन्य परिजनों के साथ उसका तालमेल बना रहता है । वह व्यापारिक और सामाजिक रिश्ते बड़ी ही कुशलता से निभा लेता है, किंतु जिस व्यक्ति का नामाक्षर व नामांक सही नहीं है, तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

व्यवसायिक व सामाजिक रिश्तो को सही ढंग से कायम नहीं रख पाता । लेकिन नेम थेरेपी के द्वारा आप अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं । क्योंकि इस विद्या के अंतर्गत जातक के जन्म, समय व स्थान आदि पहलुओं का मूल्यांकन कर उसे अनुकूल बनाने की कोशिश की जाती है । उसमें नए अंक व नामाक्षर द्वारा नई ऊर्जा का संचार किया जाता है । यही नहीं, जिस भी नाम के लिए आपका नामाक्षर, नामांक आदि विरोधी होते हैं, उन्हें बदलकर अनुकूल किया जाता है ताकि वह आपके लिए भाग्यशाली साबित हो । किसी कंपनी, संस्था, क्लब, चिकित्सीय व शैक्षिक संस्थानों के नाम को, जो अनेक प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो रहे हो, उसे एक ऐसे शक्ति संपन्न नामाक्षर से जोड़ दिया जाता है, जो उसे लाभ की ओर ले जाता है । नेम थेरेपी द्वारा आप भी नाम व नामांक की शक्ति को जान सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं

Related posts

Leave a Comment