वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने ऑफिस का रखें ख्याल
वास्तु शास्त्र में घर और ऑफिस सभी में सकारात्मक ऊर्जा लाने के उपायों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है । यदि वास्तु सम्मत उपायों का भली-भांति प्रयोग किया जाए, तो आप का कार्यालय आपके लिए लाभप्रद हो सकता है ।
* सबसे पहले तो इस बात पर गौर करें कि कार्यालय के लिए वर्गाकार एवं आयताकार भूखंड उत्तम रहता है ।
* वहां यदि ड्रॉअर है या कैश बॉक्स अथवा लॉकर है, तो उसे कभी खाली ना रहने दें ।
* ऑफिस में हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग करें । इन रंगों से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जो यहां काम करने वाले लोगों पर अनुकूल प्रभाव डालती हैं । यह काम गहरे रंगों से संभव नहीं हो पाता ।
* यदि ऑफिस या अपने कमरे के ईशान कोण में हमेशा चलने वाले फव्वारे लगाएं, तो इसका सकारात्मक असर आपके काम पर पड़ेगा ।
* अगर आपके यहां व्यवसाय से संबंधित ग्राहक आते हैं, तो ऑफिस में उत्तर दिशा में एक्वेरियम रखें । यह ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में कारगर हो सकता है ।
* अपने कार्यस्थल में कागजों को बेवजह जमाना रहने दे । अनुपयोगी कागजात को तुरंत स्थान से हटा दें । महत्वपूर्ण कागजों को अलमारी में रखे, जो उत्तर की ओर खुलती हो ।
* कार्यालय में रोज स्वयं पूजा करें एवं मंदिर ईशान कोण में रखें ।
* वाहन आदि में मारुति यंत्र या वाहन दुर्घटना नाशक यंत्र लगाना श्रेयस्कर रहेगा ।
* ऑफिस में अनावश्यक रूप से फोटो या कैलेंडर लगाएं । इन्हें सही स्थान पर और निश्चित संख्या में लगाना ठीक रहता है ।
* अक्सर देखा जाता है कि कार्यालय य प्रतिष्ठान में पक्षी अनुकूल जगह पाकर घोंसला बनाने लगते हैं । इन्हें वहां ना बनने दें ।
* टेलीफोन के पास पानी से भरा जग ना रखें ।
* कर्कश या ज्यादा आवाज करने वाले पंखे या कूलर को ऑफिस में जगह न दे । इनसे निकलने वाली तेज धनी नकारात्मक ऊर्जा की पोषक मानी जाती है ।
* यह भी ध्यान दें कि कार्यालय की खिड़की एवं दरवाजों के शीशे टूटे नहीं होने चाहिए । साथ ही दरवाजों से किसी भी तरह की आवाज नहीं आनी चाहिए ।
* खंभों पर यदि बेले लगी हो तो नीचे से ऊपर की ओर चढ़ी हुई होनी चाहिए ।