जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपनाये ये उपाय
जीवन को सुखमय बनाने के लिए रोज छोटे-छोटे उपाय किए जा सकते हैं । इन उपायों से मन शांत होता हैं । और साथ ही साथ कार्य में सफलता भी मिलती हैं ।
सुखमय जीवन के लिए प्रत्येक मनुष्य नौकरी, व्यवसाय तथा अन्य कार्य करता है । सब की कामना होती है कि उसे मिले । पर कभी-कभी किसी कारणवश उसकी इच्छा पूरी नहीं होती । या फिर कई बार तो बनते हुए कार्य भी बिगड़ जाते हैं । परेशानी की स्थिति में चिंता, क्षोभ, दुख और तनाव से बचने के लिए वह कुछ उपायों की शरण लेता है । पर प्राचीन ग्रंथों में ऐसे अचूक एवं प्रभावी उपाय दिए गए हैं, जिनके के प्रयोग से समस्त कार्य क्षेत्र में सफलता के पथ पर बड़ा जा सकता है । आइए जानते हैं, कुछ उपाय ।
* प्रातः काल भगवान शिव के आगे पांच बत्ती वाला शुद्ध घी का दीपक जलाने के बाद ही किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर से निकले । आपको सफलता अवश्य मिलेगी ।
* चुटकी भर नमक घर के दरवाजे पर डालकर बाहर जाएं । उस दिन आपका हर कार्य सफल होगा ।
* एक सुपारी पर मौली लपेटकर, गणपति के रूप में उसे स्थापित करें । साथ ही नियमित उसका पूजन करें । आपके मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और आप विजयी होंगे ।
* प्रतिदिन तुलसी की तीन-चार पत्तियां चबाकर घर से बाहर जाएं । आप अपने दिमाग से हर मुश्किल काम का हल पा लेंगे ।
* नित्य प्रातः काल गणेश जी को दूर्वा अर्पित करने से समस्त कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाते हैं ।
* यदि आपकी कुंडली में शनि दोष हो, तो शनिवार के दिन लोहे का टुकड़ा, उड़द, काला वस्त्र और सरसों का तेल आदि का दान करें । इससे शनि दोष दूर होता है ।
* आप चाहे तो किसी धार्मिक पुस्तक का अध्ययन करके भी अपनी असफलता को सफलता में बदल सकते हैं । इसके लिए हर दिन सुबह में स्नान आदि से निवृत्त होकर ‘गीता’ के ११ वे अध्याय का पाठ करें । इससे सभी बाधाएं दूर होकर कार्य में सफलता मिलती है ।
* किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय चमकीले लाल, नीले या गहरे रंग के वस्त्र धारण करें । इससे सामने वाले पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है और आपका कार्य पूर्ण होता है ।
* पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में पूर्वा नामक वृक्ष का बांदा लगाकर दाई भुजा पर बांध ले । सारे कार्य पूर्ण होंगे और सकारात्मक परिणाम मिलेगा ।
* सरसों के तेल के दीपक में एक अखंडित लॉन्ग डालकर निर्जन स्थान पर जला दें । कार्यों में सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा ।
* अपामार्ग, पीपल, शमी, खैर, आक, दूर्वा और गूलर इन सब की जड़ के छोटे-छोटे एक-एक टुकड़े को पीतल की एक डिब्बी में रखें । प्रतिदिन इस का पूजन करने से लंबित या अटका हुआ कार्य पूरा होता है ।
* अगर नौकरी य साक्षात्कार के लिए निकल रहे हैं, कपिला गौ को देसी गेहूं का आटा और नया गुण खाकर निकले । सफलता आपके कदम चूमेगी ।