यदि आपके कार्यो में बाधा आती है और धन की कमी होती है, तो कुछ छोटे-छोटे सरल उपाय करके आप घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि ला सकते हैं ।
आधुनिक युग में धन का महत्व काफी अधिक हो चुका है । धन से जीवन चलता है और लोग धन प्राप्त करने के लिए नौकरी, व्यवसाय या कुछ काम करते हैं । पर कई बार वह किन्ही कारणों से अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते है । इसके लिए ज्योतिष विज्ञान या दूसरे शास्त्रों में कई बातें बताई गई है और इसके साथ ही इनका उपाय भी बताया गया है कि किस तरह छोटे-छोटे उपक्रमों को करते हुए लक्ष्मी प्राप्ति सरलता से की जा सकती है । जानते हैं कुछ उपाय:
सुख-समृद्धि के उपाय
► अक्सर लोग पक्षियों को प्रतिदिन दाना देते हैं । इसी प्रकार यदि हर रोज़ प्रातः काल अपने भोजन में से थोड़ा सा अंश निकाल कर कौओं को खिला दें, तो आपके धन के स्रोतों में वृद्धि होगी ।
► यदि घर में मनी प्लांट का पौधा लगाया जाए, तो इससे भी सुख-समृद्धि और धन में बढ़ोतरी होती है ।
► अशोक वृक्ष की जड़ का एक छोटा सा-टुकड़ा घर के पूजा-स्थल में स्थापित करने से भी खुशहाली बनी रहती है
► प्रत्येक शनिवार को सायंकाल पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाने से व्यक्ति सुखी और समृद्ध होता है ।
► रविवार के दिन तांबे की एक चौकोर टुकड़े को जमीन में गाड़ कर परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने से जीवन में धन की कमी नहीं होती ।
► श्रावण मास या शिवरात्रि के दिन अपने घर में पारद शिवलिंग स्थापित करके प्रतिदिन उसका पूजन करें । धन और वैभव की प्राप्ति होगी ।
► शुद्ध चांदी से निर्मित एवं प्राण-प्रतिष्ठित नवरत्न लॉकेट गले में पहनने से मनुष्य सभी प्रकार के सुख भोगता है ।
► नित्य प्रातः काल थोड़े से काले तिल घर की छत पर बिखेरने से परिवार के सदस्य सुखी, संपन्न और समृद्ध होते हैं ।
► प्रतिदिन भोजन करने से पूर्व गाय के लिए कुछ अंश निकाल कर उसे खिलाने से घर में शांति एवं समृद्धि का वास होता है । इसी तरह प्रतिदिन गाय को गुड़ और रोटी खिलाने से भी लक्ष्मी की कृपा मिलती है ।
► विधारा की जड़ लाकर उसे ताबीज में भरकर अपने दाएं हाथ में धारण कर लें । आपको धन की प्राप्ति होगी ।
► कस्तूरी को पीले वस्त्र में लपेट कर अपने धन-स्थान या तिजोरी में रखने से धन में बढ़ोतरी होती है ।
► शनिवार के दिन नाव की कील लाकर उसे घर के मुख्य द्वार पर ठोक दे । आपको कार्य में बाधा नहीं आएगी ।
► घर के ईशान कोण में छत पर 5 रंगो का झंडा बना कर स्थापित करने से घर की दरिद्रता का निवारण और लक्ष्मी का पदार्पण होता है ।