श्री कृष्ण साधना से मिलेगी लक्ष्मी

Lord Krishna

लक्ष्मी प्राप्ति श्री कृष्ण साधना

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए हर कोई प्रयासरत रहता है। सभी को लालसा रहती है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हो। इसके लिए मेहनत पर भरोसा करते हैं। इसके साथ ही यदि भक्ति की शक्ति का प्रयोग कर लिया जाए, तो धन प्राप्ति की संभावना काफी अधिक हो जायेगी। इसके लिए भगवान श्री कृष्ण की आराधना करना भी श्रेयस्कर माना जाता है। हालांकि इनका सीधा संबंध देवी लक्ष्मी से नहीं है, पर भगवान विष्णु के अवतार होने की वजह से श्री कृष्ण की आराधना करने से भी आपको लक्ष्मी प्राप्त हो सकती है। पर उसके लिए आपको नियम पूर्वक साधना करनी होगी।

साधना सामग्री
सिद्ध श्री लक्ष्मी नारायण यंत्र, स्फटिक श्री यंत्र, वैजयंती की माला, धूप, दीप, नैवेद्य, आदि।

साधना मंत्र
ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:।

मंत्र संख्या
21 माला प्रतिदिन 11 दिन तक लगातार।

साधना विधि

श्री कृष्ण साधना की अवधि 11 दिन है। इस साधना का शुभारंभ किसी भी बुधवार से किया जा सकता है। या फिर अगर आप श्री कृष्ण जी को समर्पित कोई दिन चुनते हैं, तो यह और भी अच्छा रहेगा। प्रतिदिन रात 10:00 बजे आप स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें तथा साधना के लिए एक निश्चित जगह बना लें। उस जगह पर उत्तरमुखी होकर बैठ जाए और सामने बजोट पर पीला कपड़ा बिछायें। उस पर श्री लक्ष्मी नारायण यंत्र की स्थापना करें और पंचोपचार विधि से पूजन करें। यंत्र की बायीं ओर स्फटिक श्रीयंत्र की स्थापना करें और उसका भी पंचोपचार विधि से पूजन करें। अब 21 माला बताये गए मंत्र का जप करें। 11 दिनों तक यह क्रिया करने के बाद 10 दिनों तक माला और यंत्र को पूजन स्थल पर रख दें। बाइसवें दिन दोनों को तिजोरी या पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें। आपको धन की कमी नहीं होगी।

Related posts

Leave a Comment