Chandan Ke Fayde: सुगंधित और शीतल चंदन तापहारी तो है ही, साथ ही इसमें कई चमत्कारी गुण भी हैं। इसका प्रयोग सौंदर्य प्रसाधनों से लेकर टोटकों तक में भी किया जाता है। तंत्र शास्त्र में चंदन द्वारा अनेक महत्वपूर्ण प्रयोग मिलते हैं, जो अत्यंत चमत्कारी हैं। यहां हम चंदन से किए जाने वाले विभिन्न टोटकों के बारे में जानेगें:
चन्दन के टोटके – Chandan Ke Totke Hindi :
* प्रत्येक मंगलवार को पीपल के पत्तों पर लाल चंदन द्वारा ‘राम’ लिखकर, उसे हनुमानजी के मंदिर में चढ़ा दें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से व्यवसाय आदि में सफलता प्राप्त होती है।
* शुक्ल पक्ष में चंदन से माथे पर तिलक लगाने से आय के साधन में वृद्धि होती है।
* नरक चतुर्दशी के दिन लाल चंदन के साथ लाल गुलाब के पांच फूल और रोली को लाल कपड़े में बांधकर उसकी पूजा करके तिजोरी में रख दें। धन की वृद्धि होने लगेगी।
* चंदन के लेप द्वारा भोजपत्र पर अपने ‘जीवनसाथी का नाम लिखकर शहद की शीशी में डुबोकर रख दें। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
* तकिये के नीचे चंदन रखकर सोने से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं।
* शुक्रवार के दिन सफेद रंग के पत्थर पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर बहते पानी में प्रवाहित करने से शुक्र ग्रह की पीड़ा नष्ट हो जाती है।
* बुधवार के दिन सफेद चंदन की जड़ को लोहे की ताबीज में भरकर नीले धागे में पिरो लें। फिर इसे धारण करें। राहुजन्य उपद्रवों से मुक्ति मिल जाती है।
* शुक्ल पक्ष में मंगलवार के दिन मंगल की होरा में लाल चंदन का पाउडर धन स्थान पर छिड़के। इससे आय के नए स्रोत खुलते हैं।