ओशो रजनीश, जिनका असली नाम चंद्र मोहन जैन था, एक भारतीय धार्मिक गुरु और आचार्य थे जो 11 दिसम्बर 1931 को मध्यप्रदेश, भारत में जन्मे थे और 19 जनवरी 1990 को पुणे, महाराष्ट्र, भारत में निधन हुआ। उन्हें “भगवान रजनीश” या “ओशो” के नाम से भी जाना जाता है।
ओशो का उपदेश विविध धार्मिक और दार्शनिक परंपराओं, विज्ञान, तांत्रिकता, और मानवता के विभिन्न पहलुओं पर आधारित था। उनका दृष्टिकोण अद्वैत और साधना के प्रति अपने अद्वितीय तरीके के लिए था।
ओशो ने अपने शिष्यों को ध्यान और साधना के माध्यम से आत्मा के अद्वितीयता की अनुभूति करने के लिए प्रेरित किया। उनकी शिक्षाओं का मुख्य तत्व अच्छे से जीने का आनंद लेना और आत्म-अन्वेषण के माध्यम से आत्मा का अद्वितीयता का अनुभव करना था।
ओशो के अनुयायियों की संख्या विशेषकर विदेशों में बड़ी थी, और उनकी शिक्षाएं आज भी उनके उनके साहित्य, व्याख्यान और ध्यान केंद्रों के माध्यम से दुनियाभर में प्रसारित हैं।
ओशो ने अपने व्याख्यानों और लेखन के माध्यम से कई सुविचार और उद्धारण प्रस्तुत किए हैं, जो जीवन और आत्मा के संबंध में दी गई समझ को बयान करते हैं। यहां कुछ ओशो के सुविचार (Osho Quotes in Hindi) हैं:
ओशो के सुविचार – Rajneesh Osho Quotes in Hindi
मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं, बुद्धिमत्ता खुद पर – ओशो
आप जो सोचते हैं आप वही बन जाते हैं – ओशो
चिंता करना मतलब ईश्वर की व्यवस्था पर शक करना – ओशो
भीड़ में खोने से अच्छा है कि एकांत में खो जायें – ओशो
मत सोचो की तुम्हारा सच्चा मित्र कौन है बल्कि ये सोचो कि तुम किसके सच्चे मित्र हो – ओशो
कैद के अलावा कुछ भी दुःख नहीं है – ओशो
ध्यान चीज़ों को याद रखने की नहीं बल्कि उनको भुलाने की प्रक्रिया है – ओशो
इससे पहले कि तुम चीजों की इच्छा करो, थोड़ा सोच लो हर संभावना है, कि इच्छा पूरी हो जाए और फिर तुम कष्ट भुगतो – ओशो
सवाल ये नहीं कि कितना सीखा जा सकता है बल्कि सवाल ये है कि कितना भूला जा सकता है – ओशो
आपका आनंदित जीवन और, अस्तित्व ही आपका ध्यान रखेगा – ओशो
‘जीवन ठहराव और गति के बीच का एक संतुलन है – ओशो
उत्सव मेरा धर्म है, प्रेम मेरा सन्देश है, और मौन मेरा सत्य है – ओशो
अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए, जीवन को मजे के रूप में लीजिये क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है – ओशो
उत्सव मेरा धर्म है, प्रेम मेरा सन्देश है, और मौन मेरा सत्य है – ओशो
जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है, उस दिन आपकी मृत्यु हो जाती है क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा, ना कोई आनंद और ना कोई अचरज, अब आप एक मृत जीवन जियेंगे – ओशो
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो, तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है – ओशो
कल कभी भी नहीं होता है, जब भी हाथ में आता है, तो आता है आज और उसको भी कल पर छोड़ देते हैं, हम जीते ही नहीं, स्थगित किये चले जाते हैं| कल जी लेंगे ,परसों जी लेंगे – ओशो
कोई चुनाव मत करिए, जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है – ओशो
मित्रता शुद्ध प्रेम है ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता, कोई शर्त नहीं होती, जहां बस देने में आनंद आता है – ओशो
अगर आप सच देखना चाहते हैं तो,ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये – ओशो
आप जितने लोगों को चाहें उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं- इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जायेंगे, और कहेंगे, “अब मेरे पास प्रेम नहीं है”. जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते – ओशो
अंधेरा, प्रकाश की अनुपस्थिति है, अहंकार, जागरूकता की अनुपस्थिति है – ओशो
किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है, आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं, खुद को स्वीकारिये – ओशो
यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है, हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है– ओशो
प्रेम एक आध्यात्मिक घटना है, वासना, भौतिक, अहंकार मनोवैज्ञानिक है, प्रेम आध्यात्मिक – ओशो
यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है, हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है – ओशो
जहाँ डर समाप्त हो जाता है, वहाँ जीवन शुरू हो जाता है– ओशो
सबसे बड़ी मुक्ति है स्वयं को मुक्त करना क्योंकि साधारणतया हम भूले ही रहते हैं कि स्वयं पर हम स्वंय ही सबसे बड़ा बोझ हैं – ओशो
मनुष्य का हमेशा डर के माध्यम से शोषण किया जाता है – ओशो
उस रास्ते पर मत चलो जिसपर डर तुम्हें ले जाये , बल्कि उस रास्ते पर चलो जिसपर प्रेम ले जाये, उस रास्ते पर चलो जिसपर ख़ुशी तुम्हें ले जाये – ओशो
जो एक दिन आपसे छीन जाएगा, तो फिर उसे लुटाने का मजा ही ले लो – ओशो
अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना ही पक्ष में रहें और ना ही विपक्ष में – ओशो
वास्तविक रहें और एक बड़े चमत्कार का प्रयास करें – ओशो
‘मैं’ से भागने की कोशिश मत करना, उस से भागना हो ही नहीं सकता, क्योंकि भागने में भी वह साथ ही है, उस से भागना नहीं है बल्कि समग्र शक्ति से उसमें प्रवेश करना है – ओशो
दूसरे लोगों की इतनी चिंता मत करो, क्योंकि ऐसा करने से यह चिंता आपके विकास को विचलित करेगी – ओशो
कल तो कभी आता ही नहीं ,जब भी आता है, आज ही आता है, कल भी आज ही आएगा – ओशो
यदि आप प्यार से रहते हो, प्यार के साथ रहते हो, तो आप एक महान जिंदगी जी रहे हो, क्योकि प्यार ही जिंदगी को महान बनाता है – ओशो
जो तुम्हारे पास है, वह बेकार है जो दूसरों के पास है, वो स्वर्ग है जब तक मैं उसे पा न लूँ तब तक बेचैनी रहती है, और पाते ही वो मेरे लिए बेकार हो जाती है, अब फिर दूसरे पर नजर जाने लगी… – ओशो
जीवन एक चक्रव्यूह हैं जो निकल गया, वो बादशाह जो फँस गया वो भिखारी – ओशो
मोह के बिना दुःख होता ही नहीं, जब भी दुःख होता है, मोह से होता है – ओशो
केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं, प्रेम कर सकते हैं – ओशो
तनाव का अर्थ है कि आप कुछ और होना चाहते हैं, जो कि आप नहीं हैं – ओशो
सादगी मे बहुत सुन्दरता है, जो चीज सादी हैं वह सत्य के नजदीक हैं – ओशो
अगर आप में जागरूकता है तो, वो एक जादू की तरह काम करती है – ओशो