अनमोल वचन उन वाक्यों या उक्तियों का संग्रह होता है, जो समय के साथ सच्चाई और आदर्शों की अधिकता के कारण जनसाधारण के मन में अपनी मूल्यवानता को साबित कर गए हों। ये वाक्य एक उत्तम व्यक्ति द्वारा उत्पन्न किए जाते हैं, जो जीवन के मूल्यों, समझौतों, नीतियों, आदर्शों और सत्य के प्रति विश्वास रखते हैं।
अनमोल वचन के माध्यम से, उदाहरण के रूप में, समाज में उपलब्ध समस्याओं के समाधान, जीवन में सफलता, आदर्श जीवन जीने के तरीके आदि के बारे में सवालों के उत्तर और संदेश दिए जाते हैं। अनमोल वचन समाज के उन आदर्शों का उल्लेख करते हैं, जिन्हें अपने जीवन के मार्गदर्शन के रूप में माना जाता है।
अनमोल वचन अक्सर भविष्य में होने वाली स्थितियों के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। ये वचन संवेदनशील होते हैं और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता और समृद्धि के लिए एक प्रेरणास्रोत बनते हैं।
अनमोल वचन के द्वारा हमें उस दिशा में सोचने की प्रेरणा मिलती है जिससे हमारा जीवन सफल हो सकता है। ये वचन जीवन के हर पहलू को नहीं बल्कि केवल स्वयं को भी समझाते हैं। वे हमें अपने स्वयं के साथ एक अधिक संवेदनशील और सजग तरीके से जीवन के सामान्य समस्याओं का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
इस तरह कुछ अनमोल वचन निम्नलिखित हैं:
आज का अनमोल वचन
अनमोल वचन – १
धर्म के नाम पर परस्पर घृणा का प्रचार करने वाले तथा युद्ध भड़काने वाले धर्म के तत्व एवं उद्देश्य को नहीं समझते ।
अनमोल वचन – २
संत किसी एक धर्म के खूँटे से नहीं बंधते हैं, सत्य का सत्कार करते हैं । वह चाहे जहाँ भी प्राप्त हो ।
अनमोल वचन – ३
प्रसन्न हंसमुख और मस्त स्वाभाव के बिना आप चिड़चिड़े क्रोधी, दुखी और रक्तचाप आदि रोगों के शिकार हो जाओगे ।
अनमोल वचन – ४
व्यर्थ ही जिम्मेदारी, बड़प्पन का बोझ लादकर हम खिल खिला कर हंसना भूल गये । गम गीन रहने लगे हैं ।
अनमोल वचन – ५
मनुष्य की इक्षा शक्ति और पुरुषार्थ ही मनुष्य का भविष्य बनाती हैं ।
अनमोल वचन – ६
बुरे कामो में जल्दी मत करो, ठहरो, बचो और डरो ।
अनमोल वचन – ७
पाप से दुर्गति, पुण्य से सद्गति और धर्म से मुक्ति होती है ।
अनमोल वचन-८
धन की दो गति तीन है, दान भोग और नाश । दान भोग जो न करे, निश्चय होय विनाश ॥
अनमोल वचन – ९
मनुष्य का भविष्य हाथ की रेखाओं और ग्रहों द्वारा कदापि बाँधा नहीं जा सकता हैं ।
अनमोल वचन – १०
बड़े बनना चाहते हो तो, दया, दान, परोपकार करो ।
अनमोल वचन – ११
धन चाहते हो तो संयमित जीवन बनाओ, प्रतिदिन मंदिर जाओ, दान करो, शुभ भाव रखो और सदैव ईमानदारी से व्यापार करो ।
अनमोल वचन – १२
जिम्मेदारी, रिश्तेदारी, दुनियादारी जिसके गले जितनी बंधी है । वह उतना ही चिंतित और परेशान रहेगा ।
अनमोल वचन – १३
चाह से चिन्ता, मोह से भय और दुःख राग से संकल्प विकल्प होते है ।
अनमोल वचन – १४
जो मिला उसका सदुपयोग करने वाला विवेकवान है । दुरुपयोग करने वाला अज्ञानी मूर्ख है ।
अनमोल वचन – १५
ज्यो ज्यो भौतिक प्रगति हो रही है, मानव की मानवता विलुप्त होती जा रही है ।
अनमोल वचन – १६
धर्म - कर्म में कोई किसी का साथी नहीं है ।
अनमोल वचन – १७
जो जैसा करेगा उसका फल उसी को भोगना पड़ेगा ।
अनमोल वचन – १८
निराशा को भगाओ, जीवन का यह संदेश हैं । आज और अभी जगाओ जीवन का संदेश हैं ।
अनमोल वचन – १९
परमात्मा पर श्रद्धा और कर्मों का विश्वास करने वाले को कभी भय चिंता नहीं हो सकती ।
अनमोल वचन – २०
जीव अकेला आया है और अकेला जायेगा ।
अनमोल वचन – २१
जो जन्मा है वह अवश्य मरेगा ।
अनमोल वचन – २२
सम्मान चाहते हो तो, दूसरों का सदा सम्मान करो ।
अनमोल वचन – २३
अच्छे कामो में देर मत करो । ' शुभस्यं शीघ्रम' ।
अनमोल वचन – २४
शास्त्र की बात भी बुद्धि रहित होकर मानने से धर्म की हानि होती हैं ।
अनमोल वचन – २५
विवेक का त्याग कर धर्म भी धर्म नहीं रहता है । ।
अनमोल वचन – २६
निश्चिन्त प्रफुल्ल मन स्वर्ग है तथा उलझा हुआ मन नरक है, जिसके हम स्वयं जिम्मेदार है ।
अनमोल वचन – २७
जब तक संकट न आये उसकी चिंता करना व्यर्थ है और जब संकट आ जाये तब भय न करें उत्साह से उसका सामना करें ।
अनमोल वचन – २८
धन कामना बुरा नहीं है धन का दुरुपयोग करना बुरा है, धन का मोह बुरा है । धन का अहंकार बुरा है ।
अनमोल वचन – २९
संयम, सेवा, सत्संग और स्वाध्याय आत्मोन्नति के सोपान है ।
अनमोल वचन – ३०
कमजोर पिर जाता है पर सताने वाला मिट जाता है ।
अनमोल वचन – ३१
हाथ का पक्का लंगोट का सच्चा, मुख का संयमी जग जीतता है ।
अनमोल वचन – ३२
पाप वही है जिसके परिणाम में अपना और दूसरे का अहित हो । पुण्य वही है जिसके परिणाम में अपना और दूसरे का हित हो ।।
अनमोल वचन – ३३
दंभ का अंत सदैव अंधकार में होता है और अहंकारी आत्मा सदैव पतित होती है ।
अनमोल वचन – ३४
जहां भावों का संबंध है । वहां तर्क और न्याय से काम नहीं चलेगा ।
अनमोल वचन – ३५
कठिन परिस्थिति में जो भी धैर्य नहीं खोते वही जिंदगी में अपने लक्ष्य को पाने में सफल होते है ।
अनमोल वचन – ३६
कोई अवसर छोटा या बड़ा नहीं है छोटे अवसर का प्रयोग करने से अपनी बुद्धि को उसमे जुटा देने से वह बड़ा हो जाता है।
अनमोल वचन – ३७
अधिकार की अपनी मर्यादा होती है । उस मर्यादा की रक्षा के लिए अधिकार का प्रयोग संयत रूप से करना पड़ता है ।
अनमोल वचन – ३८
मित्रता तब प्रगाढ़ होती है जब दोस्त सुख के साथ दुःख के समय भी काम आता है ।
अनमोल वचन – ३९
जिस व्यक्ति के पास केवल धन है पर मानवता नहीं है वह एक तरह से गरीब ही है ।
कुछ बेस्ट अनमोल वचन हिंदी में आप के लिए