पेरीडॉट प्रकाश और सौंदर्य का रत्न

Peridot Stone

पेरीडॉट सूर्य ग्रह का रत्न कहलाता है । यह रत्न अवसाद और तनाव जैसी मानसिक स्थिति से निपटने में हमारे हमारी मदद करता है

हरे रंग का पेरीडॉट सूर्य ग्रह का रत्न है, जो हरे रंग की विभिन्न आभाओं में मिलता है । जैसे, पीलापन की आभा लिए हरे रंग का पेरीडॉट और गहरे हरे रंग का पेरीडॉट । आकर्षक होने के कारण इनका इस्तेमाल विभिन्न तरह के आभूषण बनाने में भी किया जाता है । टरकाइज की तरह इसे भी शीघ्र विवाह एवं वैवाहिक जीवन को सुरक्षित रखने वाला सौभाग्य करक रत्न माना गया है । बेहद साफ और चमकदार हरे रंग के पेरीडॉट को ग्रीष्म ऋतु का रत्न भी कहा जाता है । इसका उपयोग कई रोगों के उपचार के लिए भी किया जाता है ।

पेरीडॉट रत्न का लाभ

बाइबिल में इस रत्न का उल्लेख किया गया है । ईसाई धर्म के लोग इसे पवित्र मानते थे । आज भी कैथोलिक बिशप पेरीडॉट और अमेथिस्ट की अंगूठी धारण करते हैं । क्यों की इन रत्नों को वे शुद्धता एवं नैतिकता का प्रतीक मानते हैं । यही नहीं प्राचीन काल के लोग इसी प्रकृति माता की ओर से मिला चिकित्सा का माध्यम भी मानते थे तथा उसे बसंत के रत्न के रूप में भी स्वीकार किया जाता था । प्राचीन रोम वासी इस रत्न के प्रति काफी आकर्षित थे । इस की चमक कृत्रिम प्रकाश में भी बरकरार रहती है । इसलिए वे इसका प्रयोग गहनों के रूप में भी किया करते थे ।

पेरीडॉट को धैर्य, मानसिक एवं भावनात्मक स्पष्टता, विश्वास, भावनाओं के संतुलन के साथ निद्रा को बढ़ाने वाला माना गया है ।

यह कोशिकाओं के पुनर्निर्माण में सहायक होता है, जो मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है । पेरीडॉट रत्न अवसाद और तनाव जैसी मानसिक स्थिति से निपटने में हमारी मदद करता है । बेहतर लाभ के लिए किस रत्न को कंठ में पहनना चाहिए ।

जिन लोगों का जन्म अगस्त महीने में हुआ हो, और वे तुला, सिंह, मकर राशि के हों, उनको यह रत्न अवश्य धारण करना चाहिए । उन लोगों के लिए यह रत्न विशेष फलदाई होता है ।

उपचार्यीय गुण

पेरीडॉट प्रकाश और सौंदर्य का रत्न है । इसे केवल ऐसे लोग द्वारा ही पहना जाना चाहिए, जो आध्यात्मिक हैं या जिनका चित्त शुद्ध एवं स्वच्छ है । भौतिक समस्याओं से बोझ ग्रस्त कोई व्यक्ति पेरीडॉट के सौंदर्य को नहीं समझ पायेगा ।

इसे आध्यात्मिकता में आकंठ डूबे लोग माला के रूप में पहन सकते हैं । इसे कंठ के आधार के पास रहना चाहिए, ताकि उसके शांति दायक प्रभाव को अनुभव किया जा सके । गले में इसे धारण करने से नकारात्मक विचारों का अंत होता है ।

प्राप्ति स्थल:

पेरीडॉट ऑलिविन, खनिज समूह का रत्न है । यह रत्न मिस्र, संयुक्त राज्य अमेरिका के ेरीलों लोन तथा हवाई द्वीप के अलावा म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया, नर्वे, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में भी मिलता है ।

सावधानी

पेरीडॉट को साफ करना हो, तो इसे गुनगुने पानी में एक बून्द डिटरर्जेंट डालकर धोना चाहिए । इसके बाद स्वच्छ जल में हल्के से रगड़ कर अच्छी तरह साफ करना चाहिए । साबुन के झाग इसकी आभा को धूमिल कर सकते हैं । अतः इसे स्वच्छ जल से साफ कर, खुली हवा में सुखाएं, इससे इस की प्राकृतिक आभा बनी रहती है ।

Related posts

Leave a Comment