टोपाज करें हर मुश्किल आसान
बाइबल के पलायन खंड अर्थात बुक ऑफ एक्सोडस में बड़े पुजारियों द्वारा जो रत्नजड़ित पट्टिका वक्ष स्थल पर पहनी जाती थी, उसमें 12 रत्न होते थे, जिसमें टोपाज भी एक था । यह रत्न स्वर्गद्वार की रक्षा करने वाले बारह शक्तिशाली फरिश्तों के लिए भी अत्यंत पवित्र माना जाता था । बाघ की आंख (टाइगर्स आई) नामक रत्न के साथ उसके बराबर के टोपाज को पहनने से धन दौलत में भी वृद्धि होती है । आजकल टोपाज का कई और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भी उपयोग किया जाता है:
टोपाज रत्न के लाभ :
● आत्मबोध एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
● यदि कोई जातक हमेशा व्यग्र रहता है और उसके अंदर प्रचंड भावनाएं आती रहती हों, तो टोपाज धारण करने से उनका मन शांत हो सकता है ।
● दु:स्वप्नों से छुटकारे के लिए ।
● धारक में आकर्षण प्रदान करने के लिए ।
● ईर्ष्या, रोग, नकारात्मक जादू-टोना और असामयिक मृत्यु से रक्षा के लिए ।
● शाही टोपाज का उपचारीय गुण भी होता है । यह भूख को बढ़ाता है । स्नायुविक थकावट को दूर करने में सहायक होता है । और इसके अलावा जीवन में शक्ति और चयापचय को सक्रिय करता है ।
● तनाव, रक्तचाप, अवसाद, अनिद्रा, मानसिक परेशानी, सर्दी-जुकाम, लीवर में जुड़ी परेशानी, पीलिया, अस्थमा भूख न लगना जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज में भी टोपाज को प्रभावी माना गया है ।
● टोपाज पहनने वाले व्यक्ति का जीवन साथी आजीवन उसके प्रति समर्पित रहता है और उसे किसी प्रकार का धोखा नहीं देता है । टोपाज विवाहित जोड़े के बीच सौहार्द बनाए रखने में भी मदद करता है ।
● उन कन्याओं के लिए सोने या चांदी की अंगूठी में पहनना लाभप्रद है जिनके विवाह में अनावश्यक देरी हो रही है।
● स्त्रियों के पति, संतान तथा गृहस्थ सुख के लिए इससे बढ़कर और कोई रत्न नहीं।
● पीला टोपाज पहनने से गुस्सा कम आता है और समाज में पद और प्रतिष्ठा दोनों मिलती है ।
● टोपाज खोए हुए सम्मान को वापस दिलवाने में भी मददगार होता है ।
● टोपाज को पहनने वाला व्यक्ति धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है । साथ ही वह दयालु और उदार हृदय का भी हो जाता है ।