बुध ग्रह को प्रसन्न करने का उपाय
बुध ग्रह के बारे में जानना भी कम रोचक नहीं है । सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह होने के बावजूद इसकी चुंबकीय क्षेत्र यानी मैग्नेटिक फील्ड काफी ताकतवर है । बुध ग्रह की स्थिति से बुद्धि और जीवन के कई पक्षों की भविष्यवाणी की जा सकती है । लेकिन बुध ग्रह अगर किसी पर रुष्ट हो जाए और कुछ अन्य ग्रह भी विपरीत हो, तो त्वचा रोग होने की आशंका होती है ।
कमजोर एवं पीड़ित बुध ग्रह के उपाय
दान के माध्यम से बुध ग्रह की शांति के लिए जो उपाय बताए गए हैं, उन में कहा गया है कि बुध ग्रह की शांति के लिए स्वर्ण का दान करना चाहिए । हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग की दाल एवं हरे रंग की वस्तुओं का दान उत्तम माना गया है । हरे रंग की चूड़ी और वस्त्र का दान किन्नरों को देना कि इस ग्रह दशा में श्रेष्ठ होता है । बुध ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान भी ग्रह की पीड़ा में कमी ला सकता है । इन वस्तुओं के दान के लिए ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन दोपहर का समय उपयुक्त माना गया है ।
बुध ग्रह की शान्ति के अन्य उपाय
* बुध की दशा में सुधार हेतु बुधवार के दिन व्रत रखना चाहिए । गाय को हरी घास और हरी पत्तियां खिलानी चाहिए । ब्राह्मणों को खीर खिलाना चाहिए ।
* बुध के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का जाप भी कल्याणकारी कहा गया है । साथ ही गणेश जी की स्तुति भी कर सकते हैं ।
* रविवार को छोड़कर अन्य दिन नियमित रूप से तुलसी में जल देने से बुध की दशा में सुधार होता है ।
* अनाथ एवं गरीब छात्रों की सहायता करने से बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्तियों को लाभ मिलता है ।