एक सेब रोज खाओ, बीमारी दूर भगाओ

सेब खाने के फायदे

कई शोधों से साबित हो चुका है कि सेब के सेबन से हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह के साथ दिमागी बीमारियां भी हमसे दूर रहती हैं । अन्य फलों की तुलना में सेब में लौह तत्व एवं फास्फोरस प्रचुर मात्रा में पाया जाता है । इसलिए यह मस्तिष्क व रक्त संबंधी दुर्वलताओ में विशेष लाभकारी हैं । यह रक्तचाप को भी कंट्रोल करता है । इसके छिलके मंय विटामिन-सी की मात्रा अधिक होती है । अतः इसे छील कर नहीं खाना चाहिए ।

सेब के फायदे:

● लाल सेब में एंटी-ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होता है, जो कैंसर, हृदय रोग और मधुमेह, दिमागी तथा याददाश्त संबंधी समस्याओं में फायदा पहुंचाता है । साथ ही यह दिमाग की कोशिकाओं को भी तंदुरुस्त करता है ।

● सेब में प्रोटीन और विटामिन की संतुलित मात्रा होती है, लेकिन कैलोरी कम होती है । इसलिए यह हृदय को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मोटापे को भी कंट्रोल में रखता है । यह शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को संतुलित करता है । लेकिन मधुमेह के रोगी को एक दिन में एक सेब से ज्यादा नहीं खाना चाहिए ।

● उच्च रक्तचाप या किसी अन्य समस्या के कारण जो लोग नमक का सेबन काम करते हैं, उनके लिए सेब सुरक्षित और लाभकारी है, क्योंकि सेब में सोडियम की मात्रा न के बराबर होती है ।

● न्यूट्रीशनिस्ट के मुताबिक सेब को दांत से काट कर खाना चाहिए । इससे मसूड़े मजबूत होते हैं । साथ ही नींद भी अच्छी आती है ।

● नियमित रूप से एक सेब का सेबन करने से हृदय, मस्तिष्क एवं यकृत को बल मिलता है ।

● सेब में 10 लोग रात को लगा कर रख दें । सुबह उस लौंग को सेब से निकाल ले और इसे बासी मुँह खाएं । पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं ।

● सेब के रस में मीठा सोडा मिलाकर दांत पर मलने से दांत मजबूत होते हैं तथा मसूड़ों से निकलने वाला खून बंद हो जाता है ।

● बार बार बुखार का हमला होता हो तो नियमित रूप से सेब खाने से बुखार ठीक हो जाता है ।

Related posts

Leave a Comment