Feng Shui tips for good results in studies – पढ़ाई में फेंगशुई के नुस्खे
पढ़ाई में अच्छे नतीजे के लिए फेंगशुई का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है । इस में बताए गए उपायों पर अमल करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं ।
शिक्षा किसी भी परिवार के लिए महत्वपूर्ण बात कही जाती है । इसमें मेहनत और लगन की भूमिका सबसे बड़ी होती है । पर कुछ बच्चों का मन किसी वजह से पढ़ाई में नहीं लगता है या फिर वह अपना ध्यान पढ़ाई में केंद्रित नहीं कर पाते हैं । फेंगशुई में इस तरह की स्थिति का कारण पढ़ाई की जगह पर सकारात्मक ऊर्जा में कमी और नकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी को बताया जाता है । पर कुछ विशेष उपाय कर लेने से ऐसा हमेसा नहीं रहता । आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ उपायों को:
■ स्टडी टेबल के उत्तर-पूर्व के कोने में एक क्रिस्टल रखें, जिससे वह जगह ऊर्जा से पूर्ण हो जाए । ऐसी जगह को पृथ्वी संचालित करती है, इसलिए बेहतर शिक्षा के लिए यहाँ क्वाटर्ज क्रिस्टल भी लाभप्रद माना जाता है ।
■ अगर आपके बच्चे को पढ़ाई में परेशानी आ रही है, तो यह देख लें कि पढ़ाई के स्थान पर किसी तरह की गंदगी ना हो । अगर ऐसा है, तो उस जगह को साफ़ कर दें । किताबें और पढ़ाई की अन्य वस्तुओं को सिलसिलेवार तरीके से रखें । इससे लगातार पढ़ने की आदत विकसित होगी ।
■ बच्चों को पढ़ाई करते समय बीम के नीचे नहीं बैठना चाहिए । साथ ही पढ़ते समय अपना चेहरा दीवार की ओर ना रखें, आपकी पीठ भी दरवाजे की ओर नहीं होनी चाहिए ।
■ बच्चे में एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए गणेश और लक्ष्मी की छोटी मूर्ति रखें । आप चाहे तो जिन भगवान की पूजा करते हैं, उनकी मूर्ति रख सकते हैं ।
■ बच्चे का कमरा किसी भी तरह की गंदगी और शोरगुल से मुक्त रहना चाहिए । बेड के ऊपर शेल्फ रखने से बचे । इससे बच्चे में अनिद्रा का विकास होता है, जो किसी भी तरह से पढ़ाई के लिए ठीक नहीं है ।
■ अगर बच्चे पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन या स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं और इस कार्य में बाधा आ रही हो, तो उन्हें कमरे के पश्चिम में स्थित खिड़की पर सात डंडों वाली लाल रंग की विंड चाइम लटकानी चाहिए ।
■ अगर पढ़ाई के कमरे में उत्तर-पूर्व कोने में कौड़ी रखी जाए, तो यह शिक्षा में सौभाग्य को जगाता है ।
■ ग्लोब को सामान्य ज्ञान का भंडार माना जाता है । अगर पढ़ाई के कमरे में रखा जाए, तो पढ़ाई का स्वस्थ माहौल बनता है और पढ़ाई के नतीजे भी ठीक होते हैं ।
■ रंगों के इस्तेमाल से भी आप बच्चे को पढ़ाई के प्रति जागृत कर सकते हैं । उनके कमरों में ऐसे रंग करवाएं, जिनका उन पर सकारात्मक असर पड़े । अगर बच्चे का तत्व अग्नि है, तो उसके लिए हरा रंग ठीक रहेगा । अगर बच्चे का तत्व धरती है, तो उसके लिए लाल रंग सही रहेगा । अगर वह धातु तत्व वाला है, तो उसका सही रंग पीला होगा । यदि बच्चा वाला है, तो उसके लिए सफेद और यदि बच्चा लकड़ी तत्वधान हो, तो उसके लिए नीला रंग सही माना जाता है ।