फेंगशुई टिप्स अपनाएं, कैरियर के रास्ते खुल जाएं
जॉब ढूंढ रहे हों या अध्ययन कर रहे हों अगर आप फेंग्शुई का साथ लेते हैं, तो कैरियर में चार चांद लग सकते हैं । यह ऐसा विकल्प है, जो आपको सकारात्मक सोच एवं दिशा दे सकता है
जिंदगी हो या कैरियर सफलता पाना मुश्किल लगता है । पर फेंग्शुई के उपायों का उपयोग भली-भांति किया जाए, तो इससे ना सिर्फ हमें सही दिशा मिलेगी, बल्कि यह हमारे भाग्य को जगाने में भी सहायक होगा ।
वैसे तो घर का दक्षिण-उत्तर का हिस्सा धन आगमन और सक्रियता का सूचक माना जाता है । अगर इस हिस्से में लकड़ी की वस्तुओं का उपयोग किया जाए, तो यह हिस्सा कैरियर के लिहाज से सही माना जाता है । इसी तरह के कुछ उपाय फेंग्शुई से जाने का जा सकते हैं
■ यदि आप अपने कैरियर में उन्नति चाहते हैं, तो स्टडी रूम में उड़ते हुए बैलून, आसमान में उड़ते पक्षियों या फिर हवा में कलाबाजियां खाते, एयरक्राफ्ट की तस्वीर लगाने से फायदा होगा ।
■ घर के मुख्य दरवाजे या दक्षिण-पूर्व के हिस्से में यदि पानी से भरे पात्र रखे जाएं, तो कार्यक्षेत्र में तरक्की के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलेंगे ।
■ घर में सोते समय सिर को सेंग, ची यानी सफलता की दिशा में रखें, तो जल्दी ही आपको चमत्कारिक अवसर मिलेंगे । फेंग्शुई का यह विकल्प आपके लिए सफलता, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आएगा ।
■ घर में दक्षिण या पूर्व की दिशा में आईना लटकाए । यदि पूर्व में आईना लगाएगे, तो यह आपके घर में सकारात्मक ची ऊर्जा लेकर आएगा, जिससे आप के लिए नौकरी के अवसरों में बढ़ोतरी होगी ।
■ कमरे में डेस्क और कुर्सी की स्थिति महत्वपूर्ण होती है । पर अक्सर लोग कमरे में दीवार के साथ डेस्क लगा देते हैं, जिसके ऊपर सेल्फ होती है । इसमें भारी भरकम किताबें, पत्रिकाएं और महत्वपूर्ण कागजात होते हैं । अगर आपके कमरे में ऐसी स्थिति है, तो तुरंत सही कर ले ।
■ यह सुनिश्चित कर लें कि कमरे में लगा डेस्क मजबूत और स्थिर हो तथा उससे किसी तरह की आवाज ना आती हो । यदि ऐसा है, तो घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश हो सकता है ।
■ यदि आपका व्यवसाय हो, तो अपने काम की जगह पर अपनी कुर्सी को हमेशा आने वाले ग्राहकों की कुर्सी से ऊंचा रखने का प्रयास करें, जिससे ग्राहक आपको ऊपर की ओर देखें ।
■ कमरे में रोशनी आना अच्छी बात है, पर अपने डेस्क को ऐसी जगह पर रखें, कि जब भी आप बैठे, आपको सीधे खिड़की के बाहर न दिखे ।
■ कमरे में आप अपने बैठने के स्थान के पीछे पहाड़ के दृश्य वाली तस्वीर लगाएं । इसी तरह झील, झरने और समुद्र अदि की तस्वीर सामने लगाने पर आपको उन्नति की प्रेरणा मिलेगी ।
■ अगर कैरियर में किसी तरह की परेशानी आ रही हो, तो घर के मुख्य दरवाजे पर विंड चाइम लगाएं । यह आपके घर में आने वाली हवा को ताजातरीन कर देगा और आपको उन्नति की ओर प्रेरित करेगा ।