यात्रा के लिए फेंगशुई टिप्स
अगर आप यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए फेंगशुई यहां भी हमसफ़र बन सकता है । इसकी बताई गई टिप्स आजमाएं और सुखद यात्रा का आनंद उठाएं
गर्मी के मौसम में कई लोग घूमने का कार्यक्रम बनाते हैं । लेकिन कई बार यात्रा में गड़बड़ी हो जाती है और लोग परेशान हो जाते हैं । पर यदि आप फेंगशुई का सहारा लें, तो आपकी यात्रा न सिर्फ सुखद रहेगी, बल्कि यादगार भी रहेगी । दरअसल इसमें कई ऐसे टिप्स दिए गए हैं, जो आपकी ट्रिप को भी खुशनुमा बना सकते हैं ।
■ यात्रा के दौरान यदि आप शहर से बाहर गए हैं और होटल में कमरा ले रहे हैं, तो ध्यान रखें कि उसमें पहले से ही ची ऊर्जा मौजूद है । इसलिए बेहतर होगा कि हम उस ऊर्जा को पहले निकाल बाहर करें और तब इसमें रहें ।
■ सबसे पहले आप कमरे की खिड़कियां खोल दे । कमरे में शोर होने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, इसलिए उसमें सुगंधित तेल या अन्य चीज का प्रयोग करके हम सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित कर सकते हैं ।
■ होटल के कमरे में सोने के दौरान दिशा सही रखें । बिस्तर की दिशा का भी अपना महत्व होता है । खासतौर पर बिस्तर के पीछे दीवार होनी चाहिए । अगर बिस्तर के ठीक सामने बाथरूम हो, तो उसका दरवाजा हमेशा बंद रखें ।
■ यहां भी घर की तरह ही, बिस्तर के सामने या बगल में आईना ना रहने दें । या फिर उसे ढक दें ।
■ होटल के कमरे में बिजली के तारों का जाल बिछा होता है । लेम्प, टेलीफोन, टीवी आदि । इन चीजों को बिस्तर से दूर रखने का प्रयास करें । और साथ ही सोते समय प्लग निकाल दें ।
■ अगर आप होटल से बाहर निकल रहे हैं, तो अपनी जेब में फेंगशुई की एक ज्वेलरी जेड रखें या धारण कर लें ।
■ यदि आप कार से घूमने गए हैं, तो उसे हमेशा साफ-सुथरा रखें । तभी वह ची ऊर्जा से मुक्त रहेगी । कार के अंदर नींबू या गुलाब की खुशबू वाला परफ्यूम रखें, जिससे अंदर का वातावरण शांत रहेगा ।
■ कार के अंदर दो कुशन भी रखें, ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर मिल सके । साथ ही संगीत भी धीमा ही रखें ।
■ आप अपने जन्मदिन के अनुसार कार का रंग चुनते हैं, तो आपकी यात्रा के लिए यह और भी अच्छा रहेगा ।
■ कार के अंदर सामने के शीशे पर नीले रंग का रिबन बांधना भी बेहतर होगा । यहाँ गहने टांगना कतई अच्छा नहीं माना जाता । माना जाता है कि ऐसा करने से चालक का ध्यान भटकता है ।
■ कार के अंदर डैशबोर्ड पर कोई भी सामान ना रखें । फेंगशुई के अनुसार यह नकारात्मक कदम हो सकता है ।