घर के मुख्य दरवाजे को शुभ बनाने के लिए करें ये उपाय
घर का मुख्य दरवाजा हर तरह से महत्वपूर्ण माना जाता है । वास्तु शास्त्र में भी इसे काफी अधिक महत्व दिया गया है । यदि इसकी शुभता पर ध्यान दिया जाए, तो निश्चित रूप से घर में रहने वालों के जीवन में सुख एवं संपन्नता आती है ।
✱ मुख्य द्वार पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए व संध्या के समय गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए इसे खोलना चाहिए एवं रात को बत्ती बुझानी नहीं चाहिए ।
✱ मुख्य द्वार पर घर की संख्या व नेम प्लेट स्पष्ट होना चाहिए । साथ ही घर का नाम अवश्य लिखें, क्योंकि प्रत्येक घर की अलग पहचान होती है और वास्तु शास्त्र के अनुसार यह उस घर के लोगों का परिचायक भी रहता है ।
✱ घर को बुरी नजर से बचाने के लिए मुख्य द्वार पर नजर पोटली बनवाकर तथा आमंत्रित करें टांगे ।
✱ प्रातः उठते ही मुख्य द्वार के सामने झाड़ू लगाना चाहिए और पानी का छिड़काव करना चाहिए । इससे नकारात्मक शक्तियां बाहर ही रह जाती हैं और घर में सुख शांति का प्रवेश होता है ।
✱ यदि घर का मुख्य दरवाजा पश्चिम या दक्षिण दिशा में हो, तो उस पर हाथियों की मूर्ति या चित्र या फिर गणपति का चित्र लगाना ठीक रहता है ।
✱ इसी तरह उत्तर दिशा में दरवाजा होने पर लक्ष्मी का चित्र और दक्षिण दिशा में होने पर पंचमुखी हनुमान जी का चित्र लगाना शुभ माना जाता है ।
✱ दरवाजे के सामने मांगलिक चिन्हों का प्रयोग भी सकारात्मक कदम माना जाता है । जैसे ॐ, स्वास्तिक आदि चिन्हों को लगाने से शुभ ऊर्जा का प्रवाह घर में बना रहता है ।
✱ घर हमेशा विपत्तियों से बचा रहे और किसी की कुदृष्टि से बचा रहे, इसके लिए दरवाजे पर चौसठा या महा यंत्र का प्रयोग करें । इससे बाहर से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा बाहर ही रह जाती है ।