घर में सुख समृद्धि व आर्थिक संपन्नता बढाने के लिए करें ये उपाय

bird feeder

घर में कुछ चीजों को सही स्थान पर रखने या लाने से आर्थिक संपन्नता बढ़ सकती है, जैसे कि बर्ड फीडर या पक्षियों को दाना खिलाना । वास्तु शास्त्र में ऐसी ही बातें बताई गई है ।

वास्तुशास्त्र में ऐसी बातें उल्लिखित हैं, जिनका सरोकार हमारे दैनिक जीवन से होता है । यदि इन बातों का पूरी तरह पालन किया जाए तो न सिर्फ हमारी दशा सुधर सकती है, बल्कि उसके साथ ही हम अपने जीवन में सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं । वैसे भी ज्योतिष शास्त्र हो या वास्तु शास्त्र इनमे लिखे उपायों का उपयोग आने वाली बाधाओं के शमन में ही किया जाता है । और फिर जब बात धन की हो, तो इन उपायों पर अमल करना आवश्यक हो जाता है । अगर कुछ उपायों से आर्थिक लाभ हो सकता है, तो उन्हें करने में कोई बुराई नहीं,

फिश एक्वेरियम-

पहले से ही वर्णित है कि घर में जल से जुड़ी चीजें रखी जाए, तो उन से लक्ष्मी आती है । पर यदि है फिश एक्वेरियम रख सकें, तो आपके लिए धनागम के स्रोत भी बढ़ सकते हैं । पर उसके लिए आपको स्वस्थ मछलियों वाला एक्वेरियम चुनना होगा तथा एक्वेरियम में मौजूद पानी हमेशा साफ होना चाहिए । मछलियों की स्थाई गति और ऊर्जा से आपकी समृद्धि बढ़ जाएगी ।

मुख्य दरवाजा-

यदि आपके घर का मुख्य दरवाजा आकर्षक और विशिष्ट बना रहे, तो लक्ष्मी के आगमन की संभावना काफी अधिक हो जाती है । इसे अलग रंग देने और आसपास की दीवारों से तुलना कर लेने से आपको लाभ हो सकता है ।

खिडकियां-

वास्तुशास्त्र में खिडकियों की भूमिका की भी चर्चा की गई है । इन्हें हमेशा साफ और चमकदार रखना चाहिए । गंदे कांच धन की गति को बाधित करते हैं ।

सजावट-

अपने घर के आस-पास या अंदर हमेशा खूबसूरत रंग-बिरंगे पत्थर रखने का प्रयास करें । माना जाता है कि इनसे बिजनेस में आ रही बाधा दूर होती हैं और वित्तीय गति बढ़ जाती है ।

हरे पौधे-

यदि आप का खर्च लगातार बढ़ रहा है और फाइनेंस कंट्रोल में नहीं आ पा रहा है, घर में शौचालय के पास हरे पौधे लगाएं । इस प्रकार पौधे नालियों में बह रहे पानी को सोख लेगे और फिजूलखर्ची कम हो जाएगी । यदि जामुनी रंग के फूल वाले पौधे घर की दक्षिण पूर्व कोने में लगाएं जाएं, तो इससे समृद्धि बढ़ती है ।

अलमारी-

वास्तु शास्त्र में के अनुसार अलमारी को ऐसे स्थान पर रखें, जहां आभूषण व अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं रखी हैं, यदि इसे उत्तरमुखी रखें, तो लाभ होगा ।

भारी वस्तु-

घर में आर्थिक तंगी होने की एक वजह भारी वस्तुओं को भी माना जाता है । इसलिए प्रयास करें कि भारी वस्तुओं को कमरे की बजाय, खुली जगह पर रखा जाए ।

बर्ड फीडर-

घर में पक्षियों के दाना पानी के लिए आंगन या छत पर बर्ड फीडर रखने से भी उस घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है । साथ ही घर के चारो ओर सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है ।

दर्पण-

यदि घर में दर्पण को वास्तु अनकूल स्थान पर टांगा जाए, जिससे उसमें लॉकर और कैश बॉक्स की तस्वीर दिखाई दे, तो उससे भी घर में लक्ष्मी का प्रवेश होने की संभावना बढ़ जाती है और आर्थिक दशा सुधर सकती है ।

Related posts

Leave a Comment