सुख समृद्धि के साथ-साथ घर में चाहिए शांति का भी वास तो करें ये उपाय

सुख समृद्धि के साथ-साथ घर में चाहिए शांति का भी वास तो करें ये उपाय

एक उपाय घर होगा खुशहाल

सुख समृद्धि के साथ-साथ घर में शांति का भी वास हो और परिवार के सारे सदस्य निरोग रहे, ऐसा हर कोई चाहता है । यहां कुछ ऐसा ही उपाय दिए जा रहे हैं

हर कोई घर-परिवार की सुख-सुविधा के लिए धन अर्जन करता है और उन्हें सभी प्रकार की परेशानियों से दूर रखते हुए घर में सुख-शांति की कामना करता है । लेकिन कई बार कोशिशों के बावजूद घर की शांति भंग हो जाती है । परिवार के लोगों के बीच मतभेद पैदा होने लगते हैं । ऐसी ही समस्याओं से निपटने के लिए प्राचीन ग्रंथों में कुछ उपायों का उल्लेख किया गया है, जो सहज के साथ साथ कारगर भी है ।

घर में सुख शांति के लिए उपाय

उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में कटैला का पौधा घर में लाकर काले वस्त्र में बांधकर यथास्थान रख दें । इससे शत्रुओं से बचाव होता है ।

तकिए के नीचे लाल चन्दन का टुकड़ा रखकर सोने से आपके प्रति घर के सदस्यों की नाराजगी दूर हो जाएगी ।

एक सियारसिंगी और 11 गोमती चक्रों को अभिचार कर्म से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से घड़ी की सुई के विपरीत दिशा में 21 बार घुमाकर दक्षिण दिशा में फेंक दें । व्यक्ति स्वस्थ हो जाएगा ।

गीता के ग्यारहवें अध्याय के 36वें श्लोक को गत्ते पर लाल स्याही से लिखकर घर में टांग दें । घर की बाधाएं दूर होती है ।

किसी शुभ समय में गंगाजल में पिसी हल्दी मिलाकर स्याही बना ले । इस स्याही से घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर ‘ॐ’ तथा ‘स्वास्तिक’ का चिन्ह बना दें । घर में कोई भी अशुभ घटना नहीं होगी ।

मदार की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती ।

रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र में अपामार्ग के पौधे की जड़ लाकर घर के ईशान कोण में स्थापित कर दें । घर को बुरी नजर नहीं लगती ।

गोबर से बनाए गए दीपक में गुड़ का टुकड़ा, तेल और रुई की बत्ती डालकर जलाएं । इस दिए को घर के मुख्य द्वार के बीच में रखने से घर पर किसी भी प्रकार की बुरी नजर नहीं लगती ।

यदि पिता और पुत्र में विरोध हो, तो दोनों में कोई ही एक व्यक्ति सवा किलो गुड़ नदी में प्रवाहित करें । घर में काली तुलसी का पौधा लगाकर प्रतिदिन सायं काल उसके पास घी का दीपक जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है । रविवार के दिन लाल बैल को गेहूं और गुड़ खिलाने से घर के सभी लोग निरोग और स्वस्थ रहते हैं ।

पीले वस्त्र में हल्दी की एक गांठ और थोड़े से चावल बांधकर घर के मुख्य द्वार के अंदर की ओर लटका दें । इससे परिवार के सभी सदस्य रोग, आपदा, हानि आदि से बचे रहेंगे ।

प्रत्येक शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ करने से घर में धन का अभाव नहीं रहता ।

प्रत्येक अमावस्या को पूरे घर की साफ-सफाई करके पांच अगरबत्ती जलाने से सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है ।

Related posts

Leave a Comment