आया मौसम ठंडे-ठंडे फेस पैक्स का
झुलसाती गर्मी में सिर्फ एसी, कूलर ही ठंडक प्रदान नहीं करते बल्कि आप की रसोई में उपलब्ध रोजमर्रा के उपयोग के खाद्य पदार्थों से ऐसे फेस पैक तैयार किये जा सकते है जो गर्मी में आप को रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल। आसान घरेलू फेस पैक जो गर्मी में आप को रखेंगे तरोताजा
[1] आलू एक प्राकृतिक क्लींजर है। इसके टुकड़े काटकर चेहरे पर मलने से त्वचा की छिपी धूल-मिट्टी दूर होती है यही नहीं इससे त्वचा को ठंडक भी मिलती है। आलू के टुकड़े रगडने के पश्चात कुछ देर बाद चेहरा धुलें।
[2] प्राकृतिक क्लींजिंग मिल्क बनाने के लिए बिल्कुल महीन पिसे चावलों में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे रोज रात में चेहरा साफ करें।
[3] क्लींजर बनाने के लिए यह तरीका भी अपनाएं। तीन नीबू का रस, एक संतरे का रस, एक खीरे का रास और एक टी-कप गुलाबजल मिलाकर रखें और इससे चेहरा साफ करें।
[४] थोड़े से कच्चे दूध में एक चुटकी महीन पिसा नमक मिलाकर एक रुई के फाहे से चेहरे पर लगाएं, फिर कुछ देर बाद चेहरा धुलें।
[5] अगर आप की त्वचा तैलीय है तो टमाटर का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी के छींटे मारकर चेहरा धुलें।
[6] सामान्य त्वचा में चमक लाने के लिए एक टी स्पून दही, पानी में भिगोए हुई डेढ़ टीस्पून मुल्तानी मिट्टी और दो-टीस्पून शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट की मोटी परत चेहरे पर लगाएं और इसे सूखने दें। जब यह अच्छी तरह सूख जाए तब ठंडे पानी से धो लें।
[७] सूखी त्वचा में निखार लाने के लिए एक टी स्पून चंदन के पाउडर में एक टी स्पून नींबू का रस और 1 टेबलस्पून मिल्क क्रीम मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं।
[8] आप की त्वचा चाहे जैसी हो आप यह नुस्खा आजमा सकती हैं। डेड टी स्पून शहद में कुछ बूंद बादाम का तेल मिलकर चेहरे पर अँगुलियों के पोरों की सहायता से लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा साफ करें।
[9] त्वचा को पोषण देने के लिए थोड़े से गुनगुने पानी में थोड़ा शहद मिलाकर माथे में से लेकर गर्दन तक मलें। 10-15 मिनट लगाएं रहने के बाद हल्के गुनगुने पानी से त्वचा साफ करें।
[१०] अगर आपको धूप में निकलना पड़ता है तो रोज यह उपाय अपनाएं। एक बड़ा टमाटर लेकर इसे मट्ठा में डालकर मसललें और त्वचा पर लगाएं।
[११] जहाँ दालचीनी भोजन का स्वाद बढ़ाती है वही इसका तेल त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होता है। यह धुप में झुलसी त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है।
[१२] थोड़ा सा पपीते का गूदा, एक टी स्पून चंदन का चूर्ण मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर बाद ठंडे पानी से साफ करें।
[१३] एक सेब का गूदा निकालकर उसमें थोड़ा सा बेसन, चन्दन का पाउडर और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट से चेहरे की मालिश करें। इसे त्वचा में कसाव आएगा और दाग धब्बे दूर होंगे।
[१४] कच्चा आलू लेकर महीन पीस लें। इसमें कुछ बूंद ग्लिसरीन और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें।
[१५] थोड़ा सा दही लेकर इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे त्वचा पर लगाएं जब यह अच्छी तरह से सुख जायें तो चहेरा धुल लें।