जानिए, अपनी यात्रा की दिशा के अनुसार शुभ दिन
यात्रा पर निकलने से पूर्व शुभ मुहूर्त पर विचार करने की परंपरा सदियों से रही है । आज भी लोग इस नियम का पालन करते हैं, ताकि उनकी यात्रा मंगलमय हो । ऐसे कुछ नियम आप भी जाने
रविवार को किस दिशा में यात्रा करनी चाहिए
* रविवार को आप पूर्व, उत्तर व आग्नेय ( दक्षिण-पूर्व ) दिशा में यात्रा कर सकते हैं, मगर पश्चिम, वायव्य (उत्तर-पश्चिम) में सफर करने से बचें । इस दिन दलिया व घी खाकर यात्रा करें ।
सोमवार के दिन यात्रा की दिशा
* सोमवार को पश्चिम, दक्षिण, वायव्य दिशा में जा सकते हैं, लेकिन पूर्व, उत्तर और आग्नेय दिशा में ना जाए । इस दिन घर से बाहर जाते समय दर्पण देखें ।
मंगलवार के दिन यात्रा के लिए दिशा
* मंगलवार की शुभ दिशाएं दक्षिण और पूर्व है । अशुभ दिशा उत्तर, पश्चिम और वायव्य हैं । यात्रा पर जाने से पूर्व गुड़ खाएं ।
बुधवार को किस दिशा में यात्रा करनी चाहिए
* बुधवार की शुभ दिशाएं दक्षिण, पूर्व और नेत्रत्य (दक्षिण-पश्चिम) दिशा है । जबकि उत्तर और पश्चिम अशुभ दिशाएं मानी गई है । बुधवार को धनिया या तिल खाकर बाहर निकले । यात्रा अच्छी रहेगी ।
गुरुवार के दिन यात्रा के लिए दिशा
* गुरुवार की शुभ दिशाएं पूर्व, उत्तर और ईशान हैं । इस दिन दक्षिण, पूर्व या नेत्रत्य दिशा में यात्रा निषेध माना गया है । दही खाकर यात्रा पर जाएं । मंगल ही मंगल होगा ।
शुक्रवार के दिन यात्रा की दिशा
* शुक्रवार को आप पूर्व, उत्तर या ईशान कोण की तरफ जा सकते हैं, लेकिन पश्चिम, दक्षिण और नेत्रत्य वर्जित है । इस दिन यात्रा पर निकलते समय जौ खाकर य दूध पी कर जाना चाहिए ।
शनिवार को किस दिशा में यात्रा करनी चाहिए
* शनिवार की शुभ दिशाएं पश्चिम, दक्षिण और नेत्रत्य है । इस दिन अदरक या उड़द खाकर प्रस्थान किया जा सकता है । यदि किसी कारण से यात्रा के दिन इनमें से शुभ दिशा का चयन नहीं कर पा रहे हैं तथा आपको उस दिन यात्रा करना अनिवार्य ही हो, तो ज्योतिषी से संपर्क कर शुभ होरा का पता कर ही यात्रा करें ।