यह व्रत कुंवारी लड़कियां इच्छित वर पाने एवं विवाहिताएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए करती हैं यह व्रत
भारत वर्ष में पर्व-त्योहारों में तीन तिजें प्रमुख है – हरियाली तीज, कजली तीज और हरतालिका तीज । पर हिंदू धर्म में हरतालिका तीज की व्यापकता सबसे अधिक है और इसे काफी धूमधाम से मनाया जाता है । कहते हैं भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए पार्वती जी ने करीब सौ वर्षों तक कठिन साधना और तपस्या की । उन्होंने तीज व्रत का अनुष्ठान भी किया था । तभी से महिलाएं हर वर्ष भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को यह व्रत करती आ रही है ।
हरतालिका तीज व्रत करने के पीछे मान्यता
यह व्रत करने के पीछे मान्यता यह भी है कि मां पार्वती सुख शांति, समृद्धि तथा सौभाग्य की देवी है तथा भगवान शिव धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष और समस्त सिद्धियों के प्रदाता है । इसलिए व्रतियों पर शिव पार्वती की कृपा होती है ।
हरतालिका तीज व्रत पूजन
इस दिन महिलाओं को निर्जल व्रत रखकर सायंकाल नए वस्त्र, आभूषण आदि धारण करके शिव पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनका पंचोपचार अथवा षोडशोपचार शांत मन से करने से सुखमय जीवन व्यतीत करने तथा मां गौरी और शिव जी की कृपा प्राप्ति की कामना करने से कल्याण होता है । जिन कन्याओं के विवाह में विलंब हो रहा हो, उन्हें यह व्रत अवश्य करना चाहिए । फिर चतुर्थी को पारण करना चाहिए ।
हरतालिका तीज व्रत की पूजन सामग्री
इस पूजा में रोली, अक्षत, रक्तचंदन, पुष्प, हल्दी, विल्वपत्र, भांग, धतूरा, मंदार पुष्प, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, फल, मेवा, मिष्ठान, गंगाजल, सिंदूर, इत्र आदि तथा मां गौरी का श्रृंगार करने के लिए लहंगा, चुनरी आदि सामग्रियों के साथ नैवेद्य अर्पित करके श्रद्धा पूर्वक आरती करनी चाहिए । इस दौरान “ॐ नमः शिवाय” का जप एवं शिव पार्वती विवाह कथा का श्रवण करने से लाभ होता है ।
हरतालिका तीज पर करें मां गौरी और शिव का राशि अनुसार पूजन
-मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को मां गौरी को लाल चुनरी, लाल गुलाब तथा शिव को श्वेत वस्त्र, श्वेत पुष्प अर्पित करने से लाभ होता है ।
-वृष एवं तुला राशि की जातिकाएं मां पार्वती की पूजा गुलाबी चुनरी, गुलाबी पुष्प तथा शिवजी की पूजा लाल वस्त्र, लाल गुलाब की माला से करें, तो उनकी कृपा होगी ।
-मिथुन और कन्या राशि की जातिकाएं यदि मां गौरी को हरी चुनरी, नीले रंग के पुष्प तथा शंकर भगवान को पीले वस्त्र व फूल अर्पित करें, तो लाभ होगा ।
-धनु और मीन राशि के जातक पार्वती जी को पीली चुनरी, पीले पुष्प तथा शिव को हरे वस्त्र, नीले फूल चढ़ाने चाहिए ।
-कर्क राशि की जातिकाएं मां गौरी को गुलाबी चुनरी, गुलाबी पुष्प तथा शिव को नीले वस्त्र एवं नीले पुष्प चढ़ाने चाहिए ।
-सिंह राशि की जातिका मां पार्वती को नारंगी रंग की चुनरी, नारंगी पुष्प तथा शिवजी को हरा वस्त्र, नील पुष्प चढ़ाएं तो लाभ होगा ।
-मकर राशि की स्त्रियां मां गौरी को नीली चुनरी, नीले फूल तथा शिव जी को श्वेत वस्त्र व पुष्प अर्पित करें ।
-कुंभ राशि वाली स्त्रियां पार्वती जी को नीली चुनरी, नीले पुष्प तथा शिवजी को नारंगी वस्त्र, फूल चढ़ाएं, शुभ कारी होगा ।