क्रिस्टल गेजिंग से तन मन स्वस्थ

क्रिस्टल गेजिंग से तन मन स्वस्थ

आधुनिक समय में क्रिस्टल अपने जीवन की कठिनाइयों को दूर करने का एक बेहतरीन ज्योतिषीय माध्यम बन चुका है । मानव जीवन में नियमित रूप से बढ़ रहे तनाव को दूर करने के लिए या तो हम क्रिस्टल धारण करते हैं या उस से बनी वस्तुएं घर में रखते हैं । इसका वैज्ञानिक पहलू भी है और ज्योतिषीय भी इसलिए क्रिस्टल के गणेश, लक्ष्मी, श्री यंत्र को लाभदाई मानते हैं । इसी तरह क्रिस्टल गेजिंग बॉल्स भी हमारे लिए शुभ माने जाते हैं । एक तरह से यह प्राकृतिक चिकित्सा है । यह बॉल सफेद पारदर्शी एवं दूधिया, रंग के होते हैं ।

असल में क्रिस्टल गेजिंग भारतीय ज्योतिष का एक दूसरा रुप है । इसमें एक गोलाकार के बॉल को घर में किसी निश्चित स्थान पर रखा जाता है । ऐसा माना जाता है कि यह बॉल वातावरण में मौजूद शक्तियों को अपने में समाहित करता है और इनका लाभ हमें मिलता है । क्रिस्टल गेजिंग को स्क्रीयर के नाम से भी जाना जाता है । यह बॉल मानसिक शांति के लिए भी लाभप्रद माना जाता है । जब इसे किसी कमरे में रखा जाता है, तो इससे वहां मौजूद नकारात्मक शक्तियों का शमन हो जाता है । इसे चिकित्सालय में भी उपयोग में लाया जाता है और दिमाग को केंद्रित करने के भी काम में आता है ।

वैसे तो क्रिस्टल से अनेक रोगों में लाभ मिलता है । यह श्वास रोग, दमा, डिप्रेशन, तनाव, रक्तचाप संबंधी रोग, इनसोम्निया, थकावट अदि परेशानियों से मुक्ति दिलाता है । क्रिस्टल धारण करने से रक्त परिसंचरण की गति तेज होती है और साथ ही साथ भी तनाव भी दूर होता है । जो व्यक्ति अपने घर में क्रिस्टल से बनी चीजों का प्रयोग करते हैं, वह स्वस्थ एवं हल्का महसूस करते हैं । क्रिस्टल बॉल गेजिंग के माध्यम से व्यक्ति का भविष्य भी बताया जाने लगा है । कुल मिलाकर मिलाकर आपके लिए जानकारियों का पिटारा है, इसका उपयोग वर्तमान एवं भविष्य को ठीक करने में किया जाता है ।

Related posts

Leave a Comment