जन्म की तारीख से जाने बच्चे का स्वभाव

जन्मांक से जाने बच्चे का स्वभाव

 
अंकों के माध्यम से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है । क्योंकि प्रत्येक अंक किसी व्यक्ति का मूल स्वभाव दिखाता है । इनकी अंकों के आधार पर आप भी अपने बच्चे के स्वभाव को जान सकते हैं ।

मूलांक कैसे निकाले

अंक ज्योतिष में मूलांक जन्म तारीख के अनुसार 1 से 9 माने गए हैं । इस तरह अगर किसी बच्चे का जन्म 19 को हुआ है, तो उसका मूलांक हुआ: 1 + 9 = 10 = 1+0 =1 यानी मूलांक 1 हुआ ।

मूलांक एक ( 1,10,19, 28 )
मूलांक 1 के जन्मे बच्चे क्रोधी, जिद्दी, अहंकारी होते हैं । हालांकि यह अच्छे प्रशासनिक अधिकारी भी बनते हैं । इनकी तार्किक प्रवृत्ति काफी उन्नत होती है । यह किसी की डॉट डपट नहीं सहेंगे । इनको तर्क से नहीं प्यार से समझाएं ।

मूलांक दो (2,11, 20, 29 )
इस मूलांक के बच्चे शांत, समझदार, भावुक और होशियार होते हैं । माता-पिता की सेवा करते हैं । जरा सा तेज बोलना उन्हें ठेस पहुंचाता है । इनके साथ शांति और समझदारी से पेश आएं ।

मूलांक तीन (3, 12, 21, 30)
तीन अंक वाले लोग समझदार और ज्ञानी होते हैं । ये अच्छे सलाहकार बनते हैं । इन्हें समझाने के लिए पर्याप्त कारण व ज्ञान का होना जरूरी है । क्योंकि यह भी तार्किक स्वभाव के होते हैं । आसानी से किसी बात को नहीं स्वीकारते ।

मूलांक चार (4, 13, 22)
बेपरवाह और शरारती किस्म के होते हैं । रिस्क लेना उनका स्वभाव होता है । इन्हें अनुशासन में रखना जरूरी है ।

मूलांक पांच (5, 15, 23)
इस मूलांक के लोग बुद्धिमान, शांत, आशावादी प्रकृति के होते हैं । शोध कार्य में यह अच्छी सफलता पाते हैं । इनके साथ धैर्य व शांति से बातचीत करें ।

मूलांक छह (6, 15, 24)
छह अंक वाले व्यक्ति हसमुख, शौकीन मिजाज और कला प्रेमी होते हैं । खाओ पियो, मस्त रहो सिद्धांत पर जीते हैं । इन्हें सही संस्कार वह सही दिशा-निर्देश जरूरी है, नहीं तो यह भटकती सकते हैं ।

मूलांक सात (7,16, 25)
ऐसे लोग भावुक, निराशावादी, तनिक स्वार्थी, मगर तीव्र बुद्धि के होते हैं । व्यसनाधीन जल्दी होते हैं । इन्हें कड़े अनुशासन व सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है । दिशा निर्देश पाकर जीवन में सफलता पाते हैं ।

मूलांक आठ (8, 17, 26)
मूलांक आठ वाले बच्चे भावुक, व्यावहारिक, मेहनती व व्यापार बुद्धि वाले होते हैं । इन्हें सतत सहयोग व अच्छे साथियों की जरूरत होती है । इसकी मदद से वे आगे बढ़ते हैं ।

मूलांक नौ (9, 18, 27)
ये जातक ऊर्जावान, शरारती, तीव्र बुद्धि के और विद्रोही होते हैं । माता-पिता से अधिक नहीं बनती । इनकी उर्जा को सही दिशा देना व इन्हे समझना जरूरी होता हे ।

Related posts

Leave a Comment