प्रभावशाली ग्रहों का मानव जीवन पर असर । Influential Planets impact effect on human life in hindi
ज्योतिष शास्त्र में कुल नौ ग्रहों की चर्चा की गई है और यह भी बताया गया है कि हर ग्रह का मानव मस्तिष्क एवं जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है । साथ ही ज्योतिष शास्त्र में यह भी जानकारी दी गई है कि जिस व्यक्ति पर जो ग्रह प्रभावशाली होता है, उसका व्यक्तित्व भी उस से मेल खाता है ।
सत्यनिष्ठ होते हैं सूर्य के प्रभाव वाले
मसलन अगर व्यक्ति पर सूर्य का प्रभाव है, तो वह सत्य निष्ठ होते हैं । इसके अलावा उनकी वाणी रौब दार व चेहरा कांति युक्त होता है । ऐसे व्यक्ति धन कमाने में निपुण होते हैं और उनमें हर काम करने की पूर्ण योग्यता भी होती है । वैसे उनकी कीर्ति दूर-दूर तक फैलती है ।
प्रभावशाली चंद्रमा ग्रह का मानव जीवन पर प्रभाव
इसी प्रकार जिस व्यक्ति पर चंद्रमा का प्रभाव होता है, वह स्वप्न दर्शी एवं निराशावादी होते हैं । ऐसे व्यक्ति यदि गम और दर्द का चित्रण करने वाले शायर बने तो उन्हें सफलता मिलती है । पर इनमें विवेक और संवेदना कूट-कूट कर भरी होती है । वैसे इनका विशेष गुण कल्पना होता है, जिससे जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं ।
प्रभावशाली मंगल ग्रह का मानव जीवन पर प्रभाव
अगर किसी जातक पर मंगल ग्रह का प्रभाव हो, तो वह व्यक्ति वीर, साहसी और उत्तेजक स्वभाव के होते हैं । ऐसे व्यक्तियों का बौद्धिक विकास होता है, तो अव्वल वर्ण के पर्यटक, इतिहास संबंधी ग्रंथो के प्रणेता हो सकते हैं ।
प्रभावशाली बुध ग्रह का मानव जीवन पर प्रभाव
अगर जातक पर बुध का प्रभाव हो, तो उनमें गणमान्य विद्वान, बुद्धिजीवी, वकील, लेखक, शिक्षक तथा कला निर्देशक बनने की योग्यता होती है । ऐसे व्यक्तियों का स्वभाव बाघ के समान होता है और बोलते वक्त उनका मुंह जरूरत से ज्यादा खुल जाता है ।
प्रभावशाली गुरु ग्रह का मानव जीवन पर प्रभाव
यदि गुरु का प्रभाव किसी व्यक्ति पर हो, तो ऐसे लोग परिस्थिति से घबराते नहीं है । यह व्यक्ति अनुशासन प्रिय, नेतृत्व क्षमता वाले, स्वाभिमानी और विद्वता आदि गुणों से परिपूर्ण होते हैं । यह लोग सच्चाई को स्पष्ट रूप से कहने का साहस नहीं जुटा पाते, पर इनके जीवन में साहस और महत्वाकांक्षा भी होती है ।
प्रभावशाली शुक्र ग्रह का मानव जीवन पर प्रभाव
अगर व्यक्ति शुक्र ग्रह से प्रभावित हो, तो ऐसे व्यक्ति एकांत प्रिय होते हैं । यह लोग प्रशंसा से प्रसन्न होते हैं और उनका हृदय स्वच्छता व सहानुभूति से ओतप्रोत रहता है । एकांत प्रिय होने की वजह से इनके जीवन में मित्रों का अभाव होता है । और कई बार इनका पारिवारिक जीवन भी विचलित हो जाता है ।
प्रभावशाली शनि ग्रह का मानव जीवन पर प्रभाव
शनि के प्रभाव वाले व्यक्तियों में अच्छी और बुरी दोनों तरह की विशेषताएं होती हैं । वह साहसी होते हैं, पर हठी भी होते हैं । ये कठोर भी होते हैं और सहनशील भी । ऐसे व्यक्ति खुद को लेकर सजग नहीं होती, इसलिए समय से पहले बूढ़े भी हो जाते हैं ।