केले की जड़ से मिलेगी गुरु कृपा

केले की जड़ से मिलेगी गुरु कृपा

हमारे आसपास मौजूद जड़ी-बूटियां या वनस्पतियां रोगनाशी होने के साथ ही ग्रह दोष का निवारण करने में सक्षम होती है ।

ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न रत्नों का उल्लेख किया गया है, जिन्हें समय-समय पर हम धारण भी करते हैं । पर कई बार कुछ लोग रत्न धारण करने से बचना चाहते हैं या फिर उन्हें रत्न की कीमत परेशान करती है ।

इसलिए हमारे प्राचीन ग्रंथों में ऐसी जड़ी-बूटियों या औषधियों का उल्लेख भी किया गया है, जिन्हें हम रत्न के विकल्प के रूप में धारण कर सकते हैं । यानी बहुमूल्य रत्न धारण न कर सके, तो पौधों की जड़ भी लाभ दे सकती है । आइए जानते हैं ऐसी जड़ों और उनके अनुकूल राशियों को:-

विधारा
यदि मिथुन राशि के जातक विधारा मूल की जड़ धारण करें, तो उन्हें पन्ना के समतुल्य लाभ प्राप्त होता है । साथ ही उनकी बौद्धिक उन्नति भी होती है ।

वृस्लामूल
यह जड़ तुला और वृष राशि के जातकों को फायदा दे सकती है । इसे धारण करने से हीरा धारण करने के बराबर लाभ होता है ।

अनंत
यदि मेष एवं वृश्चिक राशि के जातक अनंत मूल अपने पास रखें या ताबीज बना कर गले अथवा वाह में धारण करें, तो यह जड़ मूंगा के समान लाभ देती है यानी मंगल ग्रह के दोष को दूर कर सकती है ।

कच्ची हल्दी
अगर किसी जातक को कच्ची हल्दी की गांठ धारण कराई जाए, तो उसे नीलम के समान लाभ प्राप्त होता है । विशेषकर धनु और मीन राशि के जातकों को कच्ची हल्दी फायदा देती है ।

बिछुआ की जड़
यदि ज्योतिष ने आपको माणिक्य धारण करने की सलाह दी है और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है, तो आप बिछुआ की जड़ से भी वैसा ही लाभ पा सकते हैं ।

बेल की जड़
सिंह राशि के जातकों के लिए बेल की जड़ बेहद फायदेमंद हो सकती है । यह भी माणिक्य के समान फल देती है ।

शतावर की जड़
यदि कर्क राशि के जातकों को मोती धारण करने में परेशानी है, तो उन्हें शतावर की जड़ भी धारण कराई जा सकती है । इससे उन्हें समान लाभ प्राप्त होगा ।

केले की जड़
केले के वृक्ष में हर बृहस्पतिवार को जल देने से गुरु मजबूत होता है । उसी तरह पुखराज धारण करने से भी जातक को गुरु की कृपा मिलती है । पर यह रत्न कीमती होता है, इसलिए केले की जड़ धारण की जा सकती है ।

सरपंखी की जड़
यदि आपको ज्योत्षी ने हीरा धारण करने को कहा है, तो आप उससे कम कीमत में सरपंखी की जड़ भी धारण कर सकते हैं । विशेषकर तुला राशि के जातकों के लिए यह फायदेमंद मानी जाती है ।

Related posts

Leave a Comment