लाल किताब के अनुसार जानिए कुंडली में सोए ग्रहों को जागृत करने के उपाय, जिससे जागेगा आपका भाग्य
कुंडली में सोए ग्रहों को जागृत करने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर में कोई ग्रह ना हो तथा जिस घर पर किसी की नजर नहीं पड़ती हो, उसे सोया हुआ घर माना जाता है। आपको लाभ देने वाला ग्रह सोया हुआ है या जागृत है, इसका पता कुंडली से लगाया जा सकता है।
[1] जिन लोगों की कुंडली में प्रथम भाव सोया हुआ हो, उन्हें इस घर को जगाने के लिए मंगल से संबंधित उपाय करना चाहिए। मंगलवार का व्रत करना लाभप्रद हो सकता है। इस दिन हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद बांटने से भी लाभ होता है।
[2] अगर दूसरा घर सोया हुआ हो, तो चंद्रमा से संबंधित उपाय शुभ फल दे सकता है। चंद्र के उपाय के लिए चांदी धारण करना चाहिए। माता की सेवा करने और उनके आशीर्वाद से भी लाभ मिलता है।
[3] तीसरे घर को जगाने के लिए बुध का उपाय करना लाभ देता है। इस दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। बुधवार के दिन गाय को चारा देने से भी बुध प्रसन्न होते हैं।
[4] अगर चौथा घर सोया हुआ हो, तो चंद्र का उपाय श्रेयस्कर हो सकता है।
[5] इसी तरह पांचवें घर को जगाने के लिए सूर्य को प्रसन्न करें। नियमित आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ और रविवार को लाल भूरी चीटियों को आटा या गुड़ देने से भी सूर्य भगवान की कृपा मिलती है।
[6] यदि छठा घर सोया हुआ हो, तो राहु का उपाय करना ठीक रहेगा।
[7] सोए हुए सातवें घर के लिए शुक्र को जगाना ठीक रहता है। इसके लिए आचरण की शुद्धि श्रेष्ठ उपाय है।
[8] यदि आठवें घर को जागृत करना हो, तो चंद्रमा का उपाय करना चाहिए।
[9] जिनकी कुंडली में नवम भाव सोया हो, उन्हें गुरुवार के दिन पीलावस्त्र एवं सोना धारण करना चाहिए। व हल्दी अथवा केसर का तिलक करना चाहिए।
[10] दशम भाव जागृत करने हेतु शनिदेव का उपाय करना चाहिए।
[11] एकादश भाव को जगाने के लिए भी गुरु का उपाय करना चाहिए।
[12] अगर बारहवाँ घर सोया हुआ हो, तो कुत्ता पालना चाहिए। रात को मूली सिरहाने रख कर सोएं और सुबह मंदिर में दान कर दें।
श्रोत – लाल किताब से