कुंडली के अनुसार करें अपने व्यवसाय या क्षेत्र का चुनाव, आपका भविष्य हो सकता है उज्वल

कुंडली के अनुसार करें अपने व्यवसाय या क्षेत्र का चुनाव

बेरोजगारी के दौर में यदि आप कुंडली के अनुसार अपने व्यवसाय या क्षेत्र का चुनाव कर ले, तो आपका भविष्य सुनहरा हो सकता है । इसके लिए आपको कुशल ज्योतिषी से भी सलाह लेनी चाहिए

बेरोजगारी के इस दौर में एक अदद नौकरी की तलाश तो हर कोई करता है, मगर सभी अपने कैरियर में सफल नहीं हो पाते । विद्वानों का भी मत है कि यदि आप अपने लिए सही कैरियर का चयन करेंगे, तो कोई भी आपको षीर्श तक पहुंचने से नहीं रोक पाएगा । इसलिए नौकरी चुनते समय सितारों और संबंधित लग्न आदि का जरूर ध्यान रखें, क्योंकि आप के योग्य सबसे बढ़िया कैरियर चुनने में मदद कर सकते हैं, आपके सितारे ।

जानिए कुंडली में ग्रहो के अनुसार आप कैसे चुन सकते है अपना करियर

– कैरियर के चुनाव में कर्म और धर्म से जुड़े तथ्यों को ध्यान में रखना चाहिए । जैसे दसवां घर कर्म का स्थान होता है । अगर शनि आपके लग्न के स्थान पर या दसवें घर में बैठा है, तो आपके लिए इंजिनीरिंग का क्षेत्र सही रहेगा ।

– यदि कुंडली में आपके धन स्थान में राहु की दृष्टि है, तो यही योग आपको सफल शिक्षक या प्रोफेसर बना सकता है । आप चाहे तो दूरसंचार के क्षेत्र में भी जा सकते हैं ।

– अगर बुध का संबंध लग्न के स्थान या धन के स्थान से है, तो व्यक्ति को सीए, लॉ या एमबीए को चुनना चाहिए ।

– यदि मंगल का संबंध लग्न और धन भाव के साथ शुभ हो, तो आपको मेडिकल का क्षेत्र सफलता दिलाएगा, आप पुलिस या सेना में भी शामिल हो सकते हैं । अगर राहु और मंगल दोनों एक साथ हैं, तो आपको अपना कैरियर खेल में या जासूसी में आजमाना चाहिए ।

-यदि इन भावों में शुक्र हो, तो आप बेकिंग क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं । फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन, मॉडलिंग में से किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं या रेडीमेड कपड़ों से सम्बंधित कारोबार करना ठीक रहेगा ।

– अगर शुक्र और राहु दशवें घर से संबंधित हैं, तो फाइनेंस मैनेजमेंट आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा ।

– कर्म लग्न और धन के स्थान से चन्द्रमा का संबंधी आप को एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट या प्रॉपर्टी डीलिंग में जाने की सलाह देता है । अगर इस भाव में चंद्रमा के साथ राहु हो तो ये दोनों मिलकर आपको प्रतिष्ठित वैज्ञानिक या अंतरिक्ष विज्ञानी बना सकते है

– लग्न या कर्म स्थान या 5वें घर में बृहस्पति कंसलटेंसी या शिक्षण के क्षेत्र में जाने का इशारा करते हैं । और यदि राहु या शुक्र का बृहस्पति से संबंध हो, तो टीवी, प्रिंट या रेडियो के पाठ्यक्रम में जाने जाना चाहिए । इन भावों में सूर्य हो, तो किसी कंपनी के सीईओ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बनने का भी विकल्प है ।

– शनि निर्माण, कपड़े या लोहे व पेट्रोलियम से संबंधित क्षेत्र में भविष्य की और इशारा करता है । यही नहीं शनि और शुक्र का मेल आप को एक आर्किटेक्ट बना सकता है । राहु संकेत देता है कि एक्टिंग, कैमरा, एडिटिंग, एडवरटाइजिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और पब्लिक रिलेशन में भविष्य बनाया जा सकता है । रिसर्चर शेयर ब्रोकर या पर्सनल एडवाइजर का काम भी आपको सफलता दिला सकता है ।

– केतु आपको को एक सफल डिज़ाइनर, उपन्यासकार, कंटेंट राइटर, ब्रांडएडवाइजर या वेब डिज़ाइनर बनाएगा ।

Related posts

Leave a Comment