जन्मांक से जानें जोड़ों का तालमेल
अंक शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी के जन्मांक से यह जाना जा सकता है कि दांपत्य जीवन सुखी होगा या इसमें कटुता आएगी
दांपत्य जीवन की गाड़ी को सही दिशा में चलाने में पति और पत्नी की बराबर भूमिका होती है । यदि एक भी व्यक्ति चूक जाए, तो गाड़ी की चाल गड़बड़ होने की आशंका बढ़ जाती है । अंक शास्त्र के अनुसार यदि जोड़े के जन्मांक के अनुसार देखा जाए तो उनके संबंधों का भी आकलन किया जा सकता है । अगर पुरुष का जन्म महीने की १, १०, १९ और २८ को हुआ है, तो वह अपनी पत्नी को समाज में लोकप्रिय देखना चाहते हैं । वह अपने अनुसार परिवार चलाते हैं और अपनी बात आगे रखते हैं । इसी तरह एक की महिलाएं बुद्धिमान होती हैं । वह पति के काम में भी हाथ बटाती हैं तथा बच्चों के प्रति भी काफी सजग रहती हैं ।
जन्मांक 2 वाले पुरुष जातक सामाजिक मामलों से ज्यादा पैसे कमाने की ओर से रूचि लेते हैं । इन्हे बिना पूछे कोई चीज दी जाए, तो ये पसंद करते हैं । पत्नी और बच्चों के प्रति इनका स्नेह बराबर बना रहता है । जन्मांक २ वाली महिलाएं संवेदनशील और धैर्यवान होती हैं । ये किसी भी परिस्थिति में खुश रह लेती हैं । ये हमेशा अपने घर को सजा कर रखना पसंद करती हैं ।
अंक ३ के पुरुष जातक पैसे को प्रमुखता देते हैं । ये अपनी पत्नी के साथ मित्रवत व्यवहार करना पसंद करते हैं । अंक 3 की महिलाएं महिला जातक अपने पति की अच्छी सहयोगी मानी जाती हैं । ये शाही और आलीशान जीवन जीना पसंद करती हैं और कुशल ग्रहणी भी होती हैं ।
अंक 4 के पुरुष जातक पत्नी के साथ विचारों का आदान-प्रदान में माहिर होते हैं । वे दयालु होते हैं और प्रत्येक चीज में कमी निकालने की वजह से इनके दांपत्य जीवन में तनाव आ जाता है । जबकि अंक 4 की पत्नियां दृढ़ इच्छाशक्ति की धनी होती हैं घर से इन्हें प्यार होता है, पर यह हमेशा घर में रहना पसंद नहीं करती ।
अंक 5 के पुरुष जातक अपनी इच्छा से पत्नी चुनते हैं और पत्नी के पहनावे को लेकर हमेशा सचेत रहते हैं । इस अंक की पत्नियां हमेशा मित्रवत एवं बुद्धिमान होती हैं और वह अपना पूरा ध्यान पति व बच्चों पर देती हैं । घर और बाहर हर जगह सक्रिय रहते हुए भी हर परिस्थिति में अच्छी तरह सामंजस्य बिठा लेने की कुशलता इन में होती है ।
बात करें अंक 6 के जातकों की, तो पुरुष अपनी पत्नी को आकर्षक देखना चाहते हैं वह परिवार और कला में समर्पित होते हैं । इस अंक की महिला जातक अच्छी पत्नी व मां होती है । वह घरेलू जीवन पसंद करती है ।
अंक 7 के पुरुष जातक स्वभाव से बहुत गंभीर होते हैं, पर पत्नी की इच्छा का पूरा सम्मान करते हैं । वह यात्रा करना बेहद पसंद करते हैं । वह प्रत्येक चीज के बारे में गलत सोचते हैं, जिसे परिवार में भी तनाव होता है । ऐसे व्यक्ति कर खर्चीले भी होते हैं । इस अंक की जातक महिलाएं तुनक मिजाज होती है और बात बाद में अपना धैर्य खो देती हैं । ये एकांतप्रिय होती है, पर पति से विशेष ध्यान देने की अपेक्षा रखती हैं ।
जिन जातकों का जन्म महीने की ८,१७, २६ तारीख को हुआ है, वे यदि पुरुष है, तो वह शादीशुदा जीवन पसंद नहीं करते हैं । उन्हें अकेला रहना पसंद होता है और आधुनिक विचारों वाली महिलाएं इन्हें नहीं भाती हैं । अंक 8 की महिलाएं पारिवारिक जीवन पसंद करती हैं और पति व बच्चों के लिए त्याग करने को ही तत्पर रहती हैं ।
जिन पुरुष जातकों का जन्म 9 होता है, उन्हें परिवार और बच्चों से बहुत लगाव होता है और घर में भी शांतिपूर्ण वातावरण पसंद करते हैं । पर पत्नी को लेकर थोड़े शकी मिजाज के होते हैं । इस अंक की महिलाएं बातों में चप्पल होती हैं और कुशल बिजनेस वुमन बनने की योग्यता भी इनमें होती है ।