परीक्षा के दौरान राशि अनुसार उपाय से बढ़ेगा प्राप्तांक

परीक्षा में सफलता के उपाय

परीक्षा में सफलता पाने के उपाय

 
राशि के अनुसार उपाय करने से परीक्षार्थी को मनोवैज्ञानिक लाभ जरूर मिलता है । ज्योतिषशास्त्र और वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपायों का वर्णन किया गया है, जो परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन में मददगार होते हैं

परीक्षा के दौरान कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से बच्चे को लाभ होता है । फिर चाहे वास्तु सम्मत बातें हो या कुछ लाभप्रद टोटके । अगर इन बातों के साथ-साथ राशि का भी ध्यान रखा जाए, तो इन उपायों का विशेष लाभ सुनिश्चित हो सकता है ।

मेष और वृश्चिक राशि के बच्चे को परीक्षा के दौरान अपने पास लाल ढक्कन वाला पेन या लाल रुमाल रखना चाहिए । साथ ही साथ वह यदि सिंदूर का तिलक लगाकर अथवा घर से निकलते समय गुड़ खाकर निकले, तो परीक्षा में हौसला बुलंद रहेगा । त्रिकोण मंगल यंत्र अपने पास रखना और साथ में हनुमान जी की पूजा करना भी श्रेयस्कर रहेगा ।

वृष एवं तुला राशि के बच्चों को सफेद रंग की ढक्कन वाली पेन रखना चाहिए । सफेद रुमाल तथा सफेद बोर्ड लेकर परीक्षा में जाएं । साथ में पेंसिल बॉक्स भी सफेद रंग का होना चाहिए । घर से निकलते समय चीनी खा कर निकले और माथे पर सफेद चंदन का टीका लगाए । शुक्र यंत्र अपनी ऊपरी जेब या पेंसिल बॉक्स में रखें ।

या घर से निकलते समय इसकी पूजा करके जाएं । स्फटिक का श्रीयंत्र भी बच्चे अपने पढ़ने वाले टेबल पर रख सकते हैं । इससे एकाग्रता में वृद्धि होती है । देवी दुर्गा की पूजा करें ।

मिथुन या कन्या राशि के बच्चे परीक्षा के समय हरे रंग का ज्यादा इस्तेमाल करें, तो इसका शुभ प्रभाव होता है । हरे रंग का रुमाल, पेन अपने पास रखना चाहिए ।

घर से निकलते समय भी तुलसी जी की पांच पत्तियों का सेवन करके निकले । हरे हकीक की माला धारण करें । बुध यंत्र अपने पास रखें या घर से निकलते समय इसकी पूजा करें । या तुलसी जी को जल चढ़ा कर परीक्षा देने जाएं ।

कर्क राशि के बच्चों को परीक्षा के समय स्फटिक की माला धारण करें या सफेद ढक्कन वाला पेन लेकर स्कूल जाएं । पेपर देते जाते समय दही, चीनी खा कर निकले । हमेशा अपने पास सफेद रुमाल रखें । चंद्र यंत्र को अपनी जेब में रखें । सफेद चंदन का तिलक लगाकर परीक्षा देने जाएं । चंद्रमा को अर्घ दे ।

सिंह राशि के लोगों को मैरून रंग के पेन व बोर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए । सूर्य यंत्र अपनी जेब में रखें । घर से निकलते समय गुड़ खाकर निकले । सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से अर्घ दें । आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । मैरून रुमाल अपनी जेब में रखें । रोली का तिलक माथे पर लगाएं ।

धनु वा मीन राशि के बच्चे पीले रंग का इस्तेमाल करें, तो बेहतर प्रभाव मिलता है । पीले रंग का रुमाल, पेन या बोर्ड परीक्षा के दौरान उपयोग करें । बेसन के लड्डू खाकर परीक्षा देने जाएं । हल्दी की माला गले में धारण करें । गुरु यंत्र अपने पास रखें । पीले पुष्प भी अपने पास रख सकते हैं । ब्राह्मणों और बड़ों का आशीर्वाद ले ।
केले के पेड़ को जल चढ़ाएं।

मकर और कुंभ राशि के बच्चों को नीला पेन, बोर्ड और रुमाल का प्रयोग करना चाहिए । लोहे का छल्ला धारण करें । शनि स्त्रोत का पाठ करें । काले तिल के लड्डू खाकर पेपर देने जाएं । शनि यंत्र अपने पास रखें । काली उड़द के 8 दाने अपने पास रखें ।

मगर इन उपायों के साथ-साथ मनोयोग से पढ़ाई भी करें तभी सफलता हासिल होगी ।

Related posts

Leave a Comment