अध्ययन के साथ छोटे-छोटे उपायों की मदद से प्राप्त कर सकते हैं परीक्षा में अच्छे अंक
छोटे-छोटे उपायों की मदद से हम परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं । मसलन मंत्र पढ़कर या टेबल या अलमारी शुभ स्थान में रखकर
छात्रों के लिए परीक्षा जीवन का सबसे कठिन क्षण होता है । इसी में पता चलता है कि उनकी तैयारी किस तरह हुई है ? स्वाभाविक है कि प्राप्तांक को लेकर छात्रों के मन में तरह-तरह की बातें आएंगी । पर परीक्षा से पहले ही मानसिक दबाव से जूझना छात्र को अंको से दूर कर सकता है । इस तनाव से बचने के लिए आप तरह-तरह के विकल्प अपना सकते हैं । ऐसा ही एक विकल्प है वास्तुशास्त्र, जिसके प्रयोग से आप छात्रों के अंक तो नहीं बढ़ा सकते, पर उन पर पड़ने वाले बेवजह के बोझ को कम जरूर कर सकते हैं और उनका हौसला बढ़ा सकते हैं । आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपायों को:
परीक्षा में अच्छे अंक लाने के तरीके
* घर में अध्ययन कक्ष में जहां तक संभव हो, टीवी या रेडियो जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना रखें । इनसे निकलने वाला नकारात्मक विकिरण पढ़ाई में बाधा पहुंचाता है ।
* कभी पढ़ाई की मेज पर जरूरत से ज्यादा मात्रा में किताबों या कॉपी का ढेर ना लगाएं । यह भी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और आप का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है ।
* यदि पढ़ाई के दौरान आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर है, तो इससे सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा मिलती है । उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पढ़ाई करने से एकाग्रता में बढ़ोतरी होती है ।
* अध्ययन कक्ष में भगवान गणेश या माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें ।
* यदि आप टेबल लैंप के नीचे पढ़ाई करते हैं, तो उसे टेबल के दक्षिण-पूर्व कोने में रखें । साथ ही टेबल भी वर्गाकार होना चाहिए । यदि टेबल का आकार जरुरत से ज्यादा बड़ा होगा, तो यह आपको हतोत्साहित कर सकता है ।
* अध्ययन के कमरे में पेंडुलम घड़ी अवश्य रखे इससे विद्यार्थी को मन एकाग्र करने में मदद मिलती हे ।
* अध्ययन कक्ष में अलमारी को दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना श्रेयस्कर माना जाता है । यदि आप उत्तर-पूर्व दिशा में किताबों की अलमारी रखते हैं, तो यह विद्यार्थियों के दिमाग पर बेवजह का बोझ डाल सकती है ।
* आप चाहे तो रामचरितमानस की इन चौपाइयों का पाठ कर तनाव कम कर सकते हैं ।
गुरु गृह पढ़न गए रघुराई । अल्पकाल विद्या सब पाई ॥