परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के उपाय

परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के उपाय

परीक्षा में ज्यादा चाहिए अंक, पढ़ ले मंत्र

परीक्षा में अच्छे अंक चाहिए, तो कड़ी मेहनत और नियमित रूप से पढ़ाई से ही लाभ होता है । पर इसके साथ मंत्रों की शक्ति मिला दी जाए, तो विद्यार्थी की सफलता मुश्किल नहीं लगती

परीक्षा के नाम से ही कई विद्यार्थियों के पसीने छूटने लगते हैं । कुछ विद्यार्थी पूरी मेहनत करते हैं, पर कड़ी प्रतिस्पर्धा में वह पीछे रह जाते हैं । कुछ को परीक्षा के नाम से ही घबराहट होने लगती है । दरअसल इम्तहान शब्द ही विद्यार्थियों को खतरे की तरह दिखाई देता है । पर ऐसे में यदि पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ी पूजा, थोड़ी स्तुति अदि का सहारा लिया जाए, तो बच्चों को आत्मविश्वास जरूर दिया जा सकता है ।

आमतौर पर हम किसी भी तरह के इम्तिहान पर जाने से पहले दही खाने, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने आदि उपायों पर अमल करते हैं । पर कुछ और उपाय हैं, जिनसे आपको अच्छे अंक मिल सकते हैं :

“ॐ नमो भगवती वाग्वादिनी ब्रह्माणी ब्रह्मा रूपिणी बुद्धिवर्द्धिनी मम विद्या देहि-देहि स्वाहा ।”

यह सरस्वती मां का बीज मंत्र है, जिसका सही-सही उच्चारण करने से मां सरस्वती की कृपा मिलती है । यदि आप सफलता के लिए इस मंत्र का 11 या 21 बार जप करते हैं, तो परीक्षा में सफलता मिलती है । यह मंत्र नित्य सुबह जपना चाहिए ।

इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए और भी उपाय है:

* घर में अध्ययन करने के दौरान उनका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए ।

* जो विद्यार्थी परीक्षा देने से पहले उत्तर भूल जाते हों, वह परीक्षा के लिए निकलने से पहले अपने पास कपूर व फिटकरी रख लें । इससे उन पर आने वाली नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता जाए गा और वह पूरे विश्वास से उत्तर लिख पाएंगे ।

* अगर किसी विषय में आपको ज्यादा परेशानी हो, तो उस दिन की परीक्षा के लिए जाने से पहले अपने पास मोर पंख रख लें । लाभ होगा ।

* यदि आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अध्ययन करें, तो विशेष लाभ होगा ।

* भगवान गणेश जी को हर बुधवार के दिन दुर्वा चढ़ाएं । इससे बच्चों की बुद्धि कुशाग्र होती है ।

* जब आपका सूर्य स्वर यानी दायां स्वर नासिका का चल रहा है, तब अपने कठिन विषयों का अध्ययन करें । तब वह तुरंत याद हो जाएगा । इसी तरह कक्ष में प्रवेश करते समय भी चल रहे स्वर का ध्यान रखकर प्रवेश करें ।

* परीक्षा भवन में प्रवेश करते समय यह मंत्र जपे

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा ।
ह्रदय राखि कौसलपुर राजा ॥

इसके अंत में संपुट अवश्य लगाएं, तभी यह कारगर होगा ।

* यह मंत्र भी लाभ दे सकता है

जेहि पर कृपा करहिं जनु जानी।
कबि उर अजिर नचावहिं बानी॥

Related posts

Leave a Comment