फेंगशुई के अनुसार दीवारों के रंग
फेंगशुई के अनुसार घर के कमरे में हल्के रंग हों, तो वह सुख और शांति का अहसास देते हैं । पर कहीं-कहीं पर गहरे रंग ऊर्जा दाई प्रभाव डालते हैं
दीपावली नजदीक है, ऐसे में सबसे पहला काम होता है घर की सजावट । और उसमें भी रंग रोगन का काम असमंजस भरा होता है । आमतौर पर लोग अपनी पसंद-नापसंद के तौर पर अपने घर में कलर करवा लेते हैं, लेकिन कुछ कलर नकारात्मक ची ऊर्जा के पर्याय माने जाते हैं, जिन्हें कमरे में नहीं लगाना चाहिए । यदि आप वास्तु एवं फेंगशुई के अनुसार कलर सेलेक्ट करते हैं, तो आपका घर आपके अनुकूल हो सकता है । यदि कमरे का रंग अनुकूल है, तो यह आपका मूड बदल सकता है, आपको ऊर्जावान बना सकता है । कुल मिलाकर फेंगशुई के अनुसार घर का रंग ऐसा होना चाहिए, जो घर के वातावरण को थोड़ा हल्का और भावनात्मक बनाए । आइए जानते हैं, हर कमरे के लिए कौन सा रंग ठीक रहेगा
लिविंग रूम की दीवारों के रंग
फेंगशुई के अनुसार अगर लिविंग रूम की दीवारों को नीले या हरे रंग से रंगा जाए, तो यह कमरा और ज्यादा सामाजिक हो जाएगा ।
मास्टर बैडरूम की दीवारों के रंग
घर में मास्टर बैडरूम हों, तो फेंगशुई के अनुसार इसे हरे और व्हाइट ब्लू कलर से सजाना ठीक रहेगा । हरा रंग प्रभावकारी होता है और व्हाइट ब्लू थोड़ा कूल माना जाता है । यदि आपने पीला, गुलाबी, लैवेंडर, डस्टी रोज जैसे रंग इस कमरे को दिए हैं, तो यह कमरा रोमांटिक हो जाता है ।
बुजुर्गों के कमरा की दीवारों के रंग
फेंगशुई कहता है कि परिवार के बुजुर्ग जनों के कमरे के पश्चिमी हिस्से को आरामदायक होना चाहिए । इसलिए उसमें व्हाइट या बिज़ रंग देना ठीक माना जाता है ।
बच्चों के कमरे की दीवारों में नीला रंग अच्छा
फेंगशुई घर में बच्चों के कमरे हरे एवं नीले रंग से रंगने की बात करता है । हालांकि हल्का पीला भी मानसिक शांति के लिए अनुकूल है । दरअसल बच्चों के विकास, सक्रियता और उनमें ऊर्जा का संचार करने के लिए ऐसे रंग उचित माने जाते हैं ।
डायनिंग एरिया की दीवारों के रंग
घर में खाने की जगह ऐसी होनी चाहिए, जहां किसी तरह का दोष ना हो, वरना लोग एक साथ खाना नहीं खा पाएंगे और इसका प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ेगा । इसलिए फेंगशुई इस एरिया को ऐसे रंग से रंगने की सलाह देता है, जिससे यह स्थान भावनात्मक हो जाए । इसमे हरा रंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इसके अलावा पीला रंग हों, तो खाने के दौरान दिमाग शांत रहेगा । इसी तरह लाल रंग भूख जगाने वाला माना जाता है ।
रसोई घर की दीवारों के रंग
अगर चमकीले और मनोरंजक रंगों को रसोई घर में इस्तेमाल किया जाए, तो यह पूरे परिवार के लिए स्वास्थ्य, खुशी और जीवन शक्ति का परिचायक होता है । इसलिए हरे एवं पीले रंग रसोई के लिए अनुकूल माने जाते हैं ।
बाथरूम की दीवारों के रंग
यहां पर पानी का महत्व होता है । फेंगशुई में पानी को धन, समृद्धि, कैरियर का पर्याय माना जाता है । इसलिए लाइट ग्रे, क्रीम, हरा एवं ब्लू रंग से बाथरूम को सजा सकते हैं । नीला रंग सफाई और स्पष्टता, जबकि हरा रंग नई जिंदगी एवं नई शुरुआत का परिचायक है ।