संपर्क भी दिला सकते हैं जॉब
सच तो यह है कि अच्छे संपर्क होना ही काफी नहीं हैं, आपको उन्हें इस्तेमाल करना और अपनी बात को अपने जानने वालों से कहना भी आना चाहिए। इसलिए इस बात को हमेशा याद रखें कि आप इनसे अपनी जॉब के बारे में कभी सीधे न बोलें, बल्कि सहायता, सुझाव और जानकारी के लिए कहें।
कहां काम आते हैं संपर्क ?
याद रहे, केवल जॉब पाने में ही नहीं, अन्य कामों में भी संपर्क हमारे काम आते हैं। दरअसल, इन्हीं संपर्कों के माध्यम से आपको सहायता और जानकारी प्राप्त होती है। ऐसे में किसी सोशॅल गैदरिंग और मीटिंग में जाने से बिल्कुल न कतराएं, क्योंकि लोगों का हुजूम सबसे ज्यादा यहीं पर होता है। इसलिए याद रहे, नए संबंधों के बनने की संभावनाएं भी सबसे ज्यादा यहीं पर होती हैं।
जुड़े लोगों से
आपके कैरियर के लिए यह बात बेहद महत्वपूर्ण है कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़े रहें और उनके साथ अपने संबंधों को बनाए रखें। ऐसे में यदि आपको कंपनियों के एच आर मैनेजर से जुड़ने का मौका मिलता है, तो उनके साथ अपने संपर्क जरूर बनाए रखें। ज्यादातर यही देखा गया है कि एच आर मैनेजर के संपर्क में रहना बहुत अच्छा होता है, क्योंकि इन्हें इस बात की भी जानकारी रहती है कि किस कंपनी में कितनी रिक्तियां हैं! दरअसल, इनकी मदद से ही आप उन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वे आपको कंपनी के भीतर की भी जानकारी मुहैया करा सकते हैं, यदि संपर्क का दायरा बहुत मजबूत है तो।
न रहें ऑनलाइन माध्यमों पर ही निर्भर
वैसे संबंधों को बरकरार रखने के लिए ऑनलाइन माध्यम (जैसे कम्प्यूटर और टेलीफोन) की उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता है, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप कभी-कभार अपने जानने वालों से मिलते भी रहें।
कैसे बनाए रखें संबंध ?
अब सवाल यह उठता है कि हम अपने संबंधों को कैसे बनाए रख सकते हैं? ऐसे में नीचे दिए गए बिंदु आपकी सहायता कर सकते हैं..
रखें बिजनेस कार्ड
किसी सोशल गैदरिंग में या ऑफिशियल काम पर निकलने से पहले अपना बिजनेस कार्ड जरूर रख लें और जिस व्यक्ति से भी मिलें, उन्हें अपना कार्ड अवश्य दे दें और उनके कार्ड को भी याद करके मांग लें।
‘कॉमन इंटरेस्ट’ के लोगों के साथ संपर्क बनाना आसान भी होता है और उपयोगी भी। क्योंकि, एक सर्वे में यह देखने को मिला है कि उन्हीं के साथ बनाए गए संपर्क हमेशा बरकरार रह पाते हैं। याद रहे, जॉब हासिल करने में ये संपर्क आपके बहुत काम आ सकते हैं। यदि आपके संपर्क का दायरा व्यापक और विस्तृत है, तो वह जॉब सबसे पहले आपके दरवाजे पर ही ‘दस्तक’ देगी।