आध्यात्मिक कहानियां । Spiritual Stories in hindi

आध्यात्मिक कहानियां । Spiritual Stories in hindi

आध्यात्मिक कहानी 1 – 卐 जीवन का सार यही है 卐

 

हसन सूफी संत थे । एक बार एक व्यक्ति उनके पास आया तथा बोला, ‘मुझे आप जीवन का सार बताइए, मैं जीवन दर्शन का इच्छुक हूं ।
संत ने जवाब दिया ‘यहां से थोड़ी दूर एक कब्रिस्तान है, वहां जाओ तथा कब्रों में सोए लोगों पर पत्थर फेंककर व गालियां देकर आओ ।’

उस व्यक्ति ने वैसा ही किया । तब हसन पुनः उस व्यक्ति से बोले, ‘अब तुम फिर उस कब्रिस्तान में जाओ व कब्रों पर मोमबत्तियां जलाकर वह दुआ मांग कर आओ ।’

अब वह व्यक्ति असमंजस में पड़ गया । उसने हसन से कहा, ‘अभी आपने कब्रों पर पत्थर फिकवाए थे, लोगों को गालियां दिलवाई थी । अब आप मोमबत्तियां जलाने को कह रहे हैं, आप पागल मालूम होते हैं ।’ हसन बोले, ‘जैसा कहा है, वैसा करो ।”

वह व्यक्ति पुनः कब्रिस्तान गया । उन्हीं कब्रों, पर जिन पर कुछ समय पूर्व वह पत्थर फेक कर आया था, उसने मोमबत्तियां जलाई वह दुआएं मांगी । जब वह हसन के पास लौटा, तो वह बोले, ‘मुझे बताओ जब तुमने कब्रों में सोए लोगों पर पत्थर फेंके व गालियां दी, तो उन्होंने कुछ कहा’ उस व्यक्ति ने नहीं मैं सिर हिला दिया ।

जब तुमने मोमबत्तियां जलाई व खुदा से दुआऐ मांगी ।’ उस व्यक्ति ने पुनः नहीं का उच्चारण किया । इसके बाद हसन बोले, ‘यही जीवन का सार व दर्शन है । प्रत्येक व्यक्ति को सुख-दु:ख में एक समान रहना चाहिए ।’

आध्यात्मिक कहानी 2 – 卐 बस नाम ही तो रह जाता है 卐

 

राजा शुद्धोधन एक बार राज्य भ्रमण करने के लिए अपने महल से निकले, रास्ते में एक वृद्ध को देखा, जो एक पौधा लगा रहा था । राजा वहीं रुक गए और वृद्ध के पास जाकर उससे पूछा,’आप यह पौधा क्यों लगा रहे हैं? क्या इसके फल आपको मिलेंगे?’

वद्ध ने जवाब दिया,’नहीं महाराज इस पौधे के फल मुझे नहीं मिलेंगे, क्योंकि जब तक यह बड़ा होगा और फल देगा, मैं इस लोक में नहीं रहूंगा । पर हमारी आने वाली पीढ़ी को इसके स्वादिष्ट फलों का स्वाद मिलेगा । ठीक उसी तरह जैसे आज हम अपने पूर्वजों के लगाएं फलों का स्वाद ले रहे हैं और इसके बदले हम उनको धन्यवाद भी देते हैं । ठीक इसी प्रकार मेरे द्वारा लगाया गया यह पौधा बड़ा होकर जब तक फल देता रहेगा, मेरा नाम भी चलता रहेगा । यानी मेरे मरने के बाद भी लोग मुझे याद रखेंगे । वैसे भी मानव ना कुछ लेकर आता है और ना ही कुछ साथ ले जाता है ।

अगर इस दुनिया में कुछ शेष रहता है, तो वह है, अच्छे कर्म । इसलिए मैं स्नेह के साथ इस पेड़ को लगा रहा हूं ताकि मेरे जाने के बाद मुझे इससे याद करें ।’ वृद्ध के इतने ऊंचे विचार सुनकर राजा शुद्धोधन काफी प्रसन्न हुए और बोले, ‘बाबा, आपकी यह बात हमारे लिए भी संदेश है । अब हम भी ऐसा ही करेंगे ।’ फिर राजा वृद्ध को धन्यवाद देकर चले गए ।

आध्यात्मिक कहानी 3 – 卐 पता चल गया जीवन का सत्य 卐

 

प्रतिदिन की तरह भगवान बुद्ध भक्तों को उपदेश दे रहे थे । तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और बोला, ‘भगवन ! लोग शांति चाहते हैं, पर चारो ओर शांति कहीं नहीं है । उन्हें शांति नहीं मिलती क्यों?’ बुद्ध ने मुस्कुराते हुए विनम्रता से जवाब दिया, ‘ऐसा तुम्हें लगता है । यह तुम्हारा भ्रम है । लोग शांति चाहते ही नहीं ।’ बुद्ध से उस व्यक्ति को कैसे जवाब की उम्मीद नहीं थी । उसने तुरंत उत्तर दिया, यह आप क्या कह रहे हैं? हर व्यक्ति शांति का भूखा है और हर पल उसकी खोज में ही लगा रहता है ।’ उस समय आश्रम में बहुत भीड़ थी । लोग बैठकर बुद्ध और उस व्यक्ति के बीच के वार्तालाप को सुन रहे थे ।

तभी बुद्ध ने एक आदमी को बुलाकर पूछा, कहो भाई, तुम क्या चाहते हो?’ वह व्यक्ति बोला, ‘भगवन, मेरा परिवार काफी बड़ा है । आमदनी कम है और हर समय धन के लिए किल्लत मची रहती है । बस कुछ धन मिल जाए, तो जीवन सुखी हो जाए ।’ तब बुद्ध ने पहले आदमी से कहा, ‘देखो, शांति कोई नहीं चाहता । सबकी अपनी अपनी इच्छाएं और आवश्यकताएं हैं, उन्हीं की पूर्ति कि वह हर पल कामना करते हैं ।’ यह कहकर बुद्ध चुप हो गए । वह व्यक्ति भी चुपचाप चला गया । उसके सामने जीवन का सत्य उजागर हो गया था ।

ये भी पढ़ें…गुरु ने सिखाया राजा को अंतरात्मा का ज्ञान { आध्यात्मिक कहानी 4 }

ये भी पढ़ें…एक राजा के आत्म ज्ञान की कहानी { आध्यात्मिक कहानी 5 }

ये भी पढ़ें…असली बादशाह कौन है { आध्यात्मिक कहानी 6 }

ये भी पढ़ें…यह दौलत किस काम की {आध्यात्मिक कहानी 7}

Related posts

4 Thoughts to “आध्यात्मिक कहानियां । Spiritual Stories in hindi”

  1. बहुत ही बढ़िया संदेश छोटी छोटी कहानी के माध्यम से, धन्यवाद आपका लोगो की जिंदगी मे सकारात्मकता फैलाने के लिए।

    1. hindigarima

      आपका धन्यवाद

  2. Very nice content you have written in you blog. I truly enjoyed it. Thank you very much for your hard work and great content. Really a piece of appreciation. Good wishes for you ahead. Keep going

    1. hindigarima

      Thank you Shalu ji

Leave a Comment