क्योंकि हर घड़ी कुछ कहती है
घड़ी केवल समय नहीं बताती, बल्कि व्यक्ति का स्वभाव भी बताती है । महंगी हो या सस्ती हर घड़ी अलग-अलग विचारों का प्रदर्शन करती है
जिस तरह हमारे परिधान हमारे व्यक्तित्व का परिचय देते हैं, ठीक उसी तरह हमारी घड़ियां भी हमारे स्वभाव को बताती हैं । यानी घड़ी की कीमत से लेकर डिजाइन और उसमें लिखे गए अक्षर भी हमारे व्यक्तित्व का परिचय देते हैं । यह तो सभी जानते हैं कि घड़ी एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि इससे व्यक्ति की संपन्नता और मानवीय सोच का भी पता चलता है । इसका संबंध समय के साथ राशियों से भी है । जैसी जिसकी राशि, घड़ी का चुनाव भी वैसा ही होता है ।
जैसे की मेष राशि के जातकों को साधारण घड़ी पसंद आती है, जबकि वृष राशि के जातकों को घड़ी पर अधिक खर्च करना नहीं भाता है । इसी तरह मिथुन राशि के जातकों के लिए घड़ी उपयोगी उपकरण मात्र होती है । जबकि कर्क, तुला और मीन राशि के जातकों के लिए घड़ी की डिजाइन सरल एवं सुरुचिपूर्ण होना बेहद जरूरी है । वृश्चिक राशि के जातकों के लिए घड़ी की डिजाइन में कुछ नयापन हो, तभी वह उसे पसंद करते हैं । धनु राशि के जातकों को मजबूत और स्पोर्टी घडियां भाती है, जबकि मकर वालों को खानदानी घड़ियों से ज्यादा लगाव होता है । कुंभ राशि के जातकों में राशि का चुंबकीय प्रभाव के कारण गाड़ियों से ख़ास लगाव नहीं होता । कन्या राशि के जातकों को बिना ज्यादा तड़क-भड़क वाली घड़ियां पसंद आती है ।
वैसे तो बाजार में महंगी और सस्ती हर तरह की घड़ी मिलती है । पर आप किस घड़ी को अपनी कलाइयों के लिए चुनते हैं, इसी से आपकी पर्सनैलिटी की भी झलक मिलती है । यदि आप महंगी और ब्रांडेड घड़ी लेते हैं, तो इससे न सिर्फ आपके साथियों पर सकारात्मक असर पड़ता है, बल्कि इससे पता चलता है कि आप जीवन को एक खास तरह से जीना पसंद करते हैं । आपको हर बात में नियम और कानून का पालन करना ठीक लगता है । साथ ही ऐसे लोगों को वक्त की कीमत का भी अंदाजा रहता है । कई लोग रोमन अंक वाली घड़ियां रहना पसंद करते हैं । ऐसे लोग जो रोमन अंकों वाली घड़ियां पहनते हैं, वह जीवन को श्रेष्ठ और अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं । ऐसे लोग श्रेष्ठ भोजन प्रिय होते हैं और टिकाऊ घड़ी चुनते हैं । ऐसे लोग थोड़ा संकुचित विचारधारा के होते हैं और परंपरा के अनुसार जीवन जीने में विश्वास करते हैं । जो लोग अरबी अंकों जैसी डिजाइन वाली घड़ी लेते हैं, वह जिंदगी को सही मायने में जीने में यकीन करते हैं । ऐसे लोग जीवन का एक निश्चित उद्देश्य बनाकर चलते हैं और काफी हद तक उसमें सफलता भी पाते हैं । ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं और ऐसे में अच्छे निर्णयकरता भी साबित होते हैं । इसी प्रकार यदि आप खूब फैशनेबल घड़ी पसंद करते हैं, तो आप जीवन को उसी अंदाज में जीना पसंद करते हैं । व्यक्तिगत तौर पर आपको सेहत का खास ख्याल रखने का शौक होता है ।