टोटकों से पाएं कई परेशानियों से निजात

टोटकों से पाएं कई परेशानियों से निजात

टोटकों से भी आप कई परेशानियों से निजात पा सकते हैं । बशर्ते उनका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए

छोटे-छोटे उपाय हर घर में लोग जानते हैं और इसे आजमाते भी हैं। मगर उनका लाभ किसी-किसी को ही मिलता है क्योंकि विधिवत जानकारी के अभाव में वे उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं।

आधुनिक समय में भी टोने टोटके का महत्व कम नहीं हुआ है, जिसकी बड़ी वजह इन से होने वाला फायदा कहा जा सकता है । हालांकि कुछ लोग टोटकों के प्रति नकारात्मक विचार रखते हैं । पर असल में ऐसे कई टोटके हैं, जिनसे किसी की हानि किए बगैर अपने लिए अनुकूल परिणाम प्राप्त किया जा सकता है । प्रस्तुत है ऐसे ही टोटके :

घर में कमाई तो बहुत है, मगर पैसा टिकता नहीं

घर में कमाई तो बहुत है, मगर पैसा टिकता नहीं। ऐसी स्थिति में आपके साथ भी हो, तो गेहूं पिसवाने से पहले 11 पत्ते तुलसी के, दो केसर और एक मुट्ठी गेहूं को किसी मंदिर में रात को रख आएं। सुबह उस गेहूं को सारे गेहूं में मिला दे और पिसवालें इस से घर में बरकत होती है।

व्यापार में बाधा व लड़ाई-झगड़े से बचने के लिए

अमावस्या की रात को कच्चा सूत ले लेकर उसको रोली से रंग ले। फिर उस सूत को लक्ष्मी माता के आगे रखकर प्रार्थना करें कि हमारा काम-काज ठीक से चले तथा लड़ाई-झगड़े ना हो। ऐसा करने से साझेदारी के व्यापार में कोई बाधा नहीं आती और उन्नति होती है।

चिंता दूर करने के लिए

पारिवारिक कलह हो या ऑफिस की टेंशन, हर तरह की चिंता दूर करने के लिए पानी से भरे एक लोटे में चार लाल मिर्च डाल दे । फिर उसे 7 बार दाहिनी ओर से घुमाये और सात बार बाई ओर से घुमा दे । अब पानी को सड़क पर फेंक दें । तुरंत आराम मिल जाएगा ।

बरक्कत के लिए (पिरामिड से मिलेगी बरक्कत)

सबसे छोटे आकार के नोट का एक त्रिकोण पिरामिड बनाकर घर के धन स्थान में रख दें, जब धन की कमी होने लगे, तो उस पिरामिड को बाएं हाथ में रखकर दाएं हाथ से ढककर यह कल्पना करें कि यह पिरामिड घर में धन ला रहा है । पर ध्यान रखें इस टोटके को ज्यादा जरूरत होने पर ही प्रयोग में लाएं ।

मांगलिक कार्यों को विघ्न से बचाने में

शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम को बाधा से बचाने के लिए शादी वाले दिन से 1 दिन पहले एक ईट के ऊपर कोयले से बधाये लिखकर ईट को उल्टा करके किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें । विवाह समारोह समाप्त होने के बाद उस ईट को उल्टा करके किसी सुरक्षित पानी वाले स्थान पर डालकर ऊपर से कुछ खाने का सामान डाल दें । बाधाएं नहीं आएगी ।

जहरीले जानवर के लिए

अक्सर बर्र ततेया, बिच्छू, मधुमक्खी आदि शरीर के किसी अंग पर डंक मार देंते हैं । टोटके के अनुसार यदि काटे हुए स्थान से उल्टी स्थान को पानी से धोया जाए, तो विष का प्रभाव शीघ्र ही दूर हो जाएगा ।

Related posts

Leave a Comment