वनस्पति से मिलता है भाग्य वृद्धि और आरोग्य

वनस्पति से मिलता है आरोग्य और भाग्य

भाग्य वृद्धि और आरोग्य के लिए जाने कुछ फूलों और वृक्षों के बारे में

वनस्पतियां हमारे लिए आरोग्य के साथ-साथ भाग्य भी ला सकती हैं । बशर्ते हम अपनी राशि के अनुसार इनका चयन करें और अपने घर में इन्हें जगह दे

प्रकृति और ज्योतिष के बीच में हमेशा संबंध रहा है । मनीषियों ने भी आरंभ से ही प्रकृति का संबंध हमारे जीवन के हर पहलू से बताया है । पर ऐसा नहीं है कि हम हर पौधे को अपने बगीचे या घर में लगा ले मसलन पीपल का पेड़ पूजनीय है, पर उसे बगीचे में लगाने से मना किया जाता है । पर कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिनको हम अपने घरों में लगाना शुभ मानते हैं । जैसे- तुलसी का पौधा आदि । इसी तरह लोग ग्रह के अनुसार फूल एवं पौधों का चुनाव करते हैं और उनसे लाभ पाते हैं । ऐसे पेड़-पौधे हमें आरोग्य और भाग्य दोनों देने में सहायक माने जाते हैं । आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूलों और वृक्षों के बारे में:

सूर्य:-
ऐसे पौधे जिन पर पीले रंग के फूल आते हों और जो सूर्य की घूमने की दिशा में खुद भी घूमते हों, उन्हें सूर्य का प्रतीक माना जाता है । सिंह राशि के जातकों के लिए यह फूल लाभदायक होते हैं ।

मंगल:-
जिन पौधों में कांटे होते हैं, उन्हें मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है । क्योंकि यह पौधे कठिनाई से बढ़ते हैं, इसलिए इनका संदेश है, जीत और आगे बढ़ना । ऐसे पौधों को अपने आसपास लगाएं, तो ना सिर्फ हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी, बल्कि शुभ समाचार भी मिलेंगे । मेष और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह पौधे लाभदाई होते हैं ।

बुध:-
जिन पौधे की पत्तियां रोए दार और धुंधली (जैसे- मुललियन) होती हैं, उन्हें फेफड़ों की बीमारी में लाभदायक माना जाता है । इनका संबंध मिथुन राशि से होता है । बेल वाले पौधे (जैसे- मधुचूस) भी बुध से संबंध रखते हैं । अतः बुध के अच्छे प्रभाव के लिए इन पौधों को लगाना चाहिए ।

शनि:-
जिन पौधों में गांठें होती हैं, वे शनि का प्रतीक माने जाते हैं । ये पौधे उम्र का भी प्रतिनिधित्व होते हैं और इनसे हमें अपने मुश्किल लगने वाले प्रोजेक्ट पूरा करने या लक्ष्य पाने की प्रेरणा मिलती है । इन पौधों को मकर राशि के जातकों के लिए शुभ माना जाता है ।

शुक्र:-
जिन पौधों में लाल फल होते हैं या बैंगनी फूल होते हैं, उन्हें शुक्र से संबंधित किया गया है । चूँकि ये फूल सुंदरता को दर्शाते हैं, इसलिए यह घर का वातावरण भी बेहतर बनाने में उपयोगी माने जाते हैं । तुला, वृष और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह लाभदाई होते हैं ।

चंद्रमा:-
छोटी पत्तियों और सफेद-पीले फूल, रसदार पत्तियों वाले पौधों का संबंध चंद्रमा से होता है । ऐसे पौधे कर्क राशि का प्रतिनिधित्व करते हैं । इनसे हमें हमेशा सचेत और स्फूर्तिदायी रहने का संकेत मिलता है ।

बृहस्पति:-
जिन पेड़ों के फल आकार में बड़े हैं, उन्हें आंगन में लगाना चाहिए । इनका संबंध बृहस्पति से होता है और धनु राशि के जातकों के लिए शुभ माने जाने वाले यह पौधे विस्तार का संकेत देते हैं ।

वरुण:-
समुद्र के किनारे लगने वाले पौधे वरुण के प्रतीक हैं और यह मीन व कन्या राशि का प्रतिनिधित्व करते हैं । महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है ।

Related posts

Leave a Comment