जल्द जॉब पाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स- Vastu Tips for Getting Success in Career in Hindi

जल्द जॉब पाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स

 
वास्तु उपाय, जल्दी जॉब दिलाएं

बेरोजगारी के इस दौर में हर युवा जल्दी से जल्दी नौकरी पाना चाहता है । पर कुछ वजहों से नौकरी नहीं मिल पाती । ऐसे में बाधाओं के निराकरण के लिए लोग वास्तु शास्त्र या फेंगशुई का रुख कर सकते हैं ।

बेरोजगारी आज के समय की ज्वलंत समस्याओं में से एक है । करोड़ों युवा पर्याप्त शैक्षिक योग्यता के बावजूद एक अदद नौकरी के लिए भटक रहे हैं । ऐसे में लोग तंत्र-मंत्र, पूजा-पाठ आदि कई उपायों की मदद लेते हैं । इन सारे उपायों से भी लोगों को लाभ होता है, पर ऐसे उपायों में धन व समय दोनों खर्च होते हैं । इस परिस्थिति में अगर वास्तु शास्त्र या फेंगशुई की मदद भी ली जाए, तो उम्मीदवार को शीघ्र लाभ भी होगा और उसका समय भी बचेगा । वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण, पूर्व या पश्चिम दिशा में सकारात्मक ची ऊर्जा का प्रवाह हो, तो जॉब के अवसर बढ़ सकते हैं । आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ उपायों को :

* अपने घर के मुख्य दरवाजे पर शाम होते ही लाइट जला दें । यदि मुख्य दरवाजे पर ऐसा करना संभव ना हो, तो घर के अंदर पहले कमरे में ऐसा करें । अगर आप लाल रंग का बल्ब जलाएं, तो यह ज्यादा बेहतर होगा ।

* पानी भी कैरियर अवसरों को बुलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इसलिए घर में फाउंटेन रखना श्रेयस्कर होगा । इसमें ध्यान रखें कि फाउंटेन का मुँह दरवाजे की ओर न हो ।

* घर में पूर्व दिशा में ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाने के लिए ताजे पानी से भरी कटोरी इस दिशा में रखें और रोज इसका पानी बदलते रहें । अगर संभव हो, तो इस दिशा में पौधे भी लगाएं ।

* कैरियर में लगातार जॉब चेंज करनी पड़ रही हो, तो मुख्य दरवाजे के बाहर धातु का विंड चाइम लटकाए । इससे कैरियर की उथल-पुथल कम होगी ।

* मुख्य दरवाजे को समय-समय पर चेक करते रहें । ध्यान रखें कि यह अच्छी तरह खुले और बंद हो तथा दरवाजे पर किसी तरह की गंदगी ना हो । साथ ही दरवाजे की घंटी, स्विच, नाम पट्टिका, मैट आदि भी ठीक अवस्था में रखें । इससे घर में आने वाली ऊर्जा सकारात्मक रहेगी ।

* घर में मुख्य दरवाजे के समीप छोटा हाथी रखें । भले ही यह लकड़ी, धातु या अन्य किसी चीज का बना हो । साथ ही इसके पीछे क्रिस्टल रखें, इससे आपको ताकत मिलेगी और आप अपने कैरियर के लिए बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे ।

* नौकरी ढूंढने का सबसे सही तरीका है, सही दिशा में प्रयास करना । पर सही दिशा की जानकारी लेना थोड़ा मुश्किल है । यह काम आसान हो सकता है, कुआ नंबर से । फेंगशुई में अंको का प्रयोग करके चार शुभ और चार अशुभ दिशाओं की जानकारी मिल सकती है । इसका आकलन जन्म तिथि से होता है । सही कुआ नंबर से आपको अपने लिए लाभप्रद दिशा की जानकारी हो सकती है, जिससे जॉब मिलने या जॉब में सकारात्मक प्रभाव आने में मदद मिलेगी । अगर आप उपयुक्त कुआ नंबर की दिशा में सिर करके सोते हैं, तो यह आपके कैरियर के लिए चमत्कारी हो सकता है । यह उपाय आज भी युवाओं के लिए अच्छे कैरियर का संदेश देता है ।

Related posts

Leave a Comment