बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

insurance

बीमा क्या है? इसके प्रकार और फायदे What is Insurance? Its Types

बीमा एक लीगल एग्रीमेंट होता है जो दो पार्टियों के बीच होता है बीमा कंपनी और बीमा करवाने वाला व्यक्ति इस एग्रीमेंट के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बीमा कंपनी से बीमा करवाता है तो फ्यूचर में होने वाले फाइनेंसियल घाटे की भरपाई बीमा कंपनी करती है।

बीमा का क्या काम होता है

बीमा एग्रीमेंट के तहत बीमा कंपनी के द्वारा बीमित व्यक्ति से एक फिक्स अमाउंट लिया जाता है जिसे प्रीमियम कहते है। प्रीमियम लेने के बाद यदि बीमित व्यक्ति को किसी भी प्रकार का नुक्सान होता है। तो बीमा कंपनी बीमा की टर्म्स और कंडीशन के हिसाब से उसके नुकशान की भरपाई की जाती है। इसी तरह यदि किसी के घर, दुकान, गाड़ी का बीमा करवाया गया हो तो उसके टूटने, फूटने, गिरने जैसी स्थिति में उस मकान, दुकान या गाड़ी के मालिक को बीमा की कंडीशन के हिसाब से मुआवजा यानि भरवाई बीमा कंपनी करेगी।

बीमा कितने प्रकार का होता है

बीमा मेंन दो प्रकार का होता है, जीवन बीमा और सामान्य बीमा,परन्तु आजकल बीमा के बहुत से प्रकार प्रचलन में है जैसे यात्रा बीमा, सामान का बीमा आदि

जीवन बीमा (Life Insurance)

इसके नाम से ही आप जान चुके होंगे के ये किसी व्यक्ति के जीवन का बीमा करता है। यानि जो भी व्यक्ति अपना बीमा करवाता है यदि उसकी अचानक मृत्यु हो जाये तो उस व्यक्ति के परिवार को बीमा कंपनी मुआबजा देती है, जीवन बीमा का महत्व तब बहुत हो जाता है जब घर चलाने वाला यानि उस घर का मुख्य सदस्य की मृत्यु हो जाये और घर का खर्च चलाने वाला वही व्यक्ति हो ऐसे में उसके न होने पर उसके परिवार को आर्थिक स्थिति का सहयोग मिलता है।
इसलिए जीवन बीमा हर व्यक्ति को जरूर करवाना चाहिए ताकि आपके न रहने पर आपके परिवार को आर्थिक स्तिथि का सामना न करना पड़े।

सामान्य बीमा (General Insurance)

सामान्य बीमा के तहत कई सरे बीमा आते है जैसे -घर का बीमा, गाड़ियों का बीमा, स्वस्थ्य बीमा, जानवरो का बीमा, फसल का बीमा आदि शामिल होते है।

घर का बीमा या गृह बीमा (House Insurance)

घर के बीमा के बारे में बताएं तो बहुत से लोग अपने घर का बीमा भी करवाते है, ऐसा करने से उनका घर सुरक्षित हो जाता है यानि भविष्य में यदि उनके घर कोई भी नुकसान यानि टूटने गिरने जैसी कोई समस्या होती है तो इसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है। इस प्रकार के बीमा में आग, पानी जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं से घर को होने वाले नुकसान शामिल होते है, इसके अलावा चोरी ,दंगा, हड़ताल और आतंकवाद जैसी आपदाओं के लिए भी बीमा सुरक्षा दिया जाता है।

स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)

इसके नाम से भी आप जान सकते है की ये स्वास्थ्य से सम्बन्धित बीमा होता है, आजकल स्वास्थ्य समस्याएं ज्यादा ही बढ़ गयी है, लोग आजकल काफी बीमार रहने लगे है इसीलिए स्वास्थ्य पर खर्च कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप स्वास्थ्य बीमा लेते है तो कोई बीमारी होने की स्तिथि में इलाज का खर्चा बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है।

बीमा कंपनी के द्वारा कितना पैसा दिया जायेगा ये आपके द्वारा ली गई पालिसी के नियम व शर्तों पर निर्भर होगा यहां ये ध्यान रखना जरुरी है की स्वास्थ्य बीमा का फायदा सिर्फ उन्ही हॉस्पिटल्स में मिलता है जो की इस पालिसी से जुड़े होते है। इसके अलावा एक ऐसी स्वास्थ्य बीमा पालिसी भी है जो आपकी पूरी फैमिली को बीमा सुरक्षा दे सकती है। इसलिए हमे ऐसी बीमा पालिसी जरूर लेनी चाहिए।

मोटर/वाहन बीमा

हमारे देश में मोटर या किसी भी वाहन का बीमा करवाना जरुरी है और यदि हम ऐसा नहीं करते है तो हमें फाइन भरना पड़ता है। इस पालिसी के तहत कोई भी वाहन कार,बाइक, थ्री व्हीलर हो या फॉर व्हीलर उसको होने वाले नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनी देती है, अगर आपके वाहन से किसी भी व्यक्ति को चोट लग गयी हो या किसी व्यक्ति की अनजानें में मौत हो गयी हो तो ऐसे मामलों को बीमा कंपनी तीसरी पार्टी बीमा के रूप में कवर करती है।

फसल का बीमा (Crop Insurance)

ऐसे किसान जो कृषि लोन लेते है तो ऐसे में उनको फसल का बीमा लेना बहुत जरुरी होता है। इस बीमा से फसल को किसी भी कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है।

यात्रा बीमा (Rravel Insurance)

आजकल यात्रा बीमा भी काफी चलन में है। ये बीमा यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान से बचाव करती है। यानि की जिस व्यक्ति ने अपना बीमा करवा रखा है वो काम के सिलसिले में या घूमने लिए विदेश जाये और वहां उसे चोट लग जाती है या उसका समांन खोने जैसी घटनायें हो जाती है तो उसका मुआवजा बीमा कंपनी उस व्यक्ति को देती है। इस यात्रा बीमा की लिमिट यात्रा शुरू होने से लेकर यात्रा ख़त्म होने तक ही सीमित होती है। इसके आलावा देश में छोटी बड़ी यात्रा का भी बीमा होता है।

आजकल तो आप अगर एप्लिकेशन उपयोग करते हो तो कोई कैब बुक करने के लिए तो भी बीमा का ऑप्शन दिखता है १ या २ रूपए में अपना यात्रा बिमा करवा सकते है। इसी प्रकार जब आप प्लेन या ट्रैन से यात्रा बुक करते है तो भी आपको बीमा का ऑप्शन दिखाई देता है ये आपकी पसंद है के आप उसे चुनना चाहते है या नहीं ये आप पर निर्भर होता है ।

शिक्षा बीमा

इस बीमा के अंतर्गत आप अपने बच्चे की सही शिक्षा के लिए पैसा जमा कर रहे होते है और सही समय आने पर आपके बच्चे की शिक्षा के लिए एक साथ सरे पैसे मिलते है। आपको फिर लोन लेने की जरूरत नहीं होती है।

बीमा पालिसी कहाँ से ले

किसी भी व्यक्ति को आजकल बीमा करवाने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती। बीमा कोई भी हो जीवन बीमा हो, स्वास्थ्य बीमा या कोई सामान्य बीमा पालिसी हो, आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हो। ऑफलाइन किसी एजेंट से खरीद सकते है वैसे ही ऑनलाइन किसी वेबसाइट से खरीद सकते है।

पालिसी का चुनाव

आपको किसी भी पालिसी का चुनाव करते समय पालिसी पेपर की टर्म और कंडीशन को जरूर पढ़ना चाहिए। इससे आपको जानकारी हो जाएगी की किस कंडीशन पर आपको बीमा कंपनी रिस्कवर देती है और किस कंडीशन पर नहीं देती।

Related posts

Leave a Comment