विंड चाइम से पॉजिटिव हो जिंदगी
मधुर ध्वनि पैदा करने वाली विंड चाइम जहां दरिद्रता दूर करती है । यह आत्मविश्वास, कार्यक्षमता और सौभाग्य बढ़ाने में भी लाभदायक है । इनका प्रयोग करते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें ।
विंड चाइम के फायदे
फेंगशुई के अनुसार ध्वनि से उत्पन्न कंपन आसपास की ‘ची’ ऊर्जा को प्रभावित करता है । पवन घंटी या विंड चाइम के माध्यम से ध्वनि से वातावरण को शुद्ध व सकारात्मक करने की कोशिश की जाती है । इसलिए विंड चाइम को घर में ऐसे स्थान पर लटकाएं, जहां हवा का प्रवेश होता रहता है । जिससे हवा चलने पर विंड चाइम ध्वनि करती रहे । क्योंकि धीमी हवा से टकराकर इससे मधुर ध्वनि निकलती है । मधुर ध्वनि पैदा करने वाले वाली पवन घंटी जहां दरिद्रता को दूर करती है, वहीँ सुख-समृद्धि में भी वृद्धि करती है । इसके अलावा यह आत्मविश्वास, कार्यक्षमता, संतान-सुख तथा सौभाग्य बढ़ाने में लाभदायक है । इसलिए इसे सही दिशा में लगाएं लटकाएं ।
विंड चाइम के लाभदायक प्रयोग
(1).घर में यदि वास्तु दोष हो, तो पांच छड़ वाली पवन घंटी का प्रयोग मुख्य द्वार के समीप करें । इससे वास्तुदोष और नकारात्मक ऊर्जा का शमन होता है ।
(2).अध्ययन कक्ष में यदि बीम हो, तो इससे भी वास्तुदोष पैदा होता है । इसके लिए बीम के समीप 5 छड़ वाली विंड चाइम लटकानी चाहिए । आप चाहें, तो इसे अध्ययन कक्ष के द्धार के पास भी टांग सकते हैं ।
(3).यदि मुख्य द्धार के समीप वास्तु दोष हो, तो उसके निवारण हेतु मुख्य द्धार पर चार छड़ वाली पवन घंटी लटकाएं । इसे दरवाजे पर पर्दे के समीप इस प्रकार लगानी चाहिए कि प्रवेश करते समय यह मधुर ध्वनि उत्पन्न करें । इससे सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है ।
(4).यदि बच्चे लापरवाह एवं मनमर्जी करने वाले हो, तो उनके कमरे के द्धार पर सात छड़ वाली विंड चाइम टांगे ।
(5).ड्राइंग रूम में छह छड़ वाली विंड चाइम का उपयोग करना बेहतर फल देने वाला होता है । इससे दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है ।
(6).यदि आपका मन रचनात्मक कार्यों में नहीं लगता है, तो घर की पश्चिम दिशा में सात छड़ वाली धातु की विंड चाइम लगा दें । आपका मन रचनात्मक कार्यों में लगने लगेगा ।
(7).यदि भवन के मुख्य द्धार के ठीक सामने शौचालय हो, तो यह भी वास्तुदोष का कारण होता है । इस दोष को दूर करने के लिए छह छड़ वाली पवन घंटी को दक्षिण दिशा में शौचालय से कुछ दूरी पर लगाना चाहिए ।
(8).यदि कार्य क्षेत्र में बाधाएं उत्पन्न होती हो, तो अपने कार्यालय, दुकान या प्रतिष्ठान में अपने कक्ष के द्धार पर आठ छड़ वाली विंड चाइम लटकानी चाहिए ।
(9).सुख-सौभाग्य के लिए गुड लक बेल का प्रयोग पूर्व, दक्षिण अथवा दक्षिण-पूर्व दिशा में करें । इससे व्यापारिक प्रतिष्ठान के लाभ में वृद्धि होती है ।
(10).यदि परिवार में विभिन्न बाधाओं के कारण निराशा की स्थिति बन रही हो, तो नौ छड़ वाली विंड चाइम का प्रयोग ड्राइंग रूप में करना चाहिए ।
(11).यदि परिवार के सदस्य किसी कारण दुखी हो या रोग से ग्रस्त हों, तो घर की दक्षिण दिशा में आठ छड़ वाली पवन घंटी लगाएं ।
इससे उपरोक्त समस्या दूर हो जाती है ।