विंड चाइम सौभाग्य, आत्मविश्वास और कार्यक्षमता बढ़ाने में है लाभदायक

विंड चाइम सौभाग्य, आत्मविश्वास और कार्यक्षमता बढ़ाने में है लाभदायक

विंड चाइम से पॉजिटिव हो जिंदगी

मधुर ध्वनि पैदा करने वाली विंड चाइम जहां दरिद्रता दूर करती है । यह आत्मविश्वास, कार्यक्षमता और सौभाग्य बढ़ाने में भी लाभदायक है । इनका प्रयोग करते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें ।

विंड चाइम के फायदे

फेंगशुई के अनुसार ध्वनि से उत्पन्न कंपन आसपास की ‘ची’ ऊर्जा को प्रभावित करता है । पवन घंटी या विंड चाइम के माध्यम से ध्वनि से वातावरण को शुद्ध व सकारात्मक करने की कोशिश की जाती है । इसलिए विंड चाइम को घर में ऐसे स्थान पर लटकाएं, जहां हवा का प्रवेश होता रहता है । जिससे हवा चलने पर विंड चाइम ध्वनि करती रहे । क्योंकि धीमी हवा से टकराकर इससे मधुर ध्वनि निकलती है । मधुर ध्वनि पैदा करने वाले वाली पवन घंटी जहां दरिद्रता को दूर करती है, वहीँ सुख-समृद्धि में भी वृद्धि करती है । इसके अलावा यह आत्मविश्वास, कार्यक्षमता, संतान-सुख तथा सौभाग्य बढ़ाने में लाभदायक है । इसलिए इसे सही दिशा में लगाएं लटकाएं ।

विंड चाइम के लाभदायक प्रयोग

(1).घर में यदि वास्तु दोष हो, तो पांच छड़ वाली पवन घंटी का प्रयोग मुख्य द्वार के समीप करें । इससे वास्तुदोष और नकारात्मक ऊर्जा का शमन होता है ।

(2).अध्ययन कक्ष में यदि बीम हो, तो इससे भी वास्तुदोष पैदा होता है । इसके लिए बीम के समीप 5 छड़ वाली विंड चाइम लटकानी चाहिए । आप चाहें, तो इसे अध्ययन कक्ष के द्धार के पास भी टांग सकते हैं ।

(3).यदि मुख्य द्धार के समीप वास्तु दोष हो, तो उसके निवारण हेतु मुख्य द्धार पर चार छड़ वाली पवन घंटी लटकाएं । इसे दरवाजे पर पर्दे के समीप इस प्रकार लगानी चाहिए कि प्रवेश करते समय यह मधुर ध्वनि उत्पन्न करें । इससे सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है ।

(4).यदि बच्चे लापरवाह एवं मनमर्जी करने वाले हो, तो उनके कमरे के द्धार पर सात छड़ वाली विंड चाइम टांगे ।

(5).ड्राइंग रूम में छह छड़ वाली विंड चाइम का उपयोग करना बेहतर फल देने वाला होता है । इससे दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है ।

(6).यदि आपका मन रचनात्मक कार्यों में नहीं लगता है, तो घर की पश्चिम दिशा में सात छड़ वाली धातु की विंड चाइम लगा दें । आपका मन रचनात्मक कार्यों में लगने लगेगा ।

(7).यदि भवन के मुख्य द्धार के ठीक सामने शौचालय हो, तो यह भी वास्तुदोष का कारण होता है । इस दोष को दूर करने के लिए छह छड़ वाली पवन घंटी को दक्षिण दिशा में शौचालय से कुछ दूरी पर लगाना चाहिए ।

(8).यदि कार्य क्षेत्र में बाधाएं उत्पन्न होती हो, तो अपने कार्यालय, दुकान या प्रतिष्ठान में अपने कक्ष के द्धार पर आठ छड़ वाली विंड चाइम लटकानी चाहिए ।

(9).सुख-सौभाग्य के लिए गुड लक बेल का प्रयोग पूर्व, दक्षिण अथवा दक्षिण-पूर्व दिशा में करें । इससे व्यापारिक प्रतिष्ठान के लाभ में वृद्धि होती है ।

(10).यदि परिवार में विभिन्न बाधाओं के कारण निराशा की स्थिति बन रही हो, तो नौ छड़ वाली विंड चाइम का प्रयोग ड्राइंग रूप में करना चाहिए ।

(11).यदि परिवार के सदस्य किसी कारण दुखी हो या रोग से ग्रस्त हों, तो घर की दक्षिण दिशा में आठ छड़ वाली पवन घंटी लगाएं ।

इससे उपरोक्त समस्या दूर हो जाती है ।

Related posts

Leave a Comment